39.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

द्वितीय सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांग एथलेटिक्स चैम्पियनशिप सम्पन्न,जबलपुर संभाग बना चैम्पियन

द्वितीय सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांग एथलेटिक्स चैम्पियनशिप सम्पन्न,जबलपुर संभाग बना चैम्पियन

पैरालम्पिक एसोसिएशन फार आल डिसेबिलिटीज म.प्र के द्वारा सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांगों के लिए एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन दिनांक 3 अप्रेल 2023 को सागर के कजलीबन ग्राउंड केन्ट सागर में किया गया कार्यक्रम के अतिथि श्री नईम खान विशिष्ठ अतिथि मकसूद खान सचिव जिला हाकी संघ थे।

कार्यक्रम के सर्वप्रथम संभागीय टीमों का मार्च पास्ट हुआ जिसकी सलामी चेअरमेन पैरालम्पिक मध्यप्रदेश डा इनाम खान के द्वारा ली गई मुख्य अतिथि श्री नईम खान ने कहा कि दिव्यांगों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडी प्रदेश का नाम दिव्यांग खेलों में रोशन करें ऐसी कामना है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वप्रथ सभी दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दिव्यांगता केटगरी श्री इकराम खान इंटरनेशनल क्लासिफायर पैरालम्पिक ने किया जिसमें टी / एफ केटगरी 33 में 4 केटेगरी 37 में 12 एवं 38 केटेगरी में 29 दिव्यांगों को चुना गया।

प्रतियागिता के गोलाफेक 20 वर्ष से अधिक ओएच में *उत्तमराव प्रथम यशवंत केवट हद्वतीय, सुमित कोडली तृतीय जबलपुर भाला फेक 20 वर्ष से अधिक ओएच में सुमित कोहली प्रथम, यशवंत केवट द्वितीय, उत्तमराव तृतीय जबलपुर* *महिलावर्ग 20 वर्ष में गोला फेक कु. रश्मि टांक जबलपुर नसीम बानों द्वितीय, सवाना तृतीय सागर रही ।

100 मीटर दौड सीनियर 20 वर्ष से अधिक भारत राउत प्रथम मुरैना प्रीतपाल सिंह द्वितीय जबलपुर अनुराग लखेरा जबलपुर तृतीय रहे, 20 वर्ष के अंदर 100 मीटर दौड़ में सौरथ गुप्ता प्रथम, द्वितीय वीरेन्द्र यादव तृतीय शुभम विश्वकर्मा कटनी रहे गोलाफेक आर्यन कुमार सागर प्रथम कु भारती पटेल दमोह द्वितीय कु नीता रैकवार तृतीय स्थान पर रही।

इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के जबलपुर कटनी दमोह, मुरैना गुना, सागर के 55 सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांग प्रतिभाशाली खिलाडियों ने भाग लिया जबलपुर संभाग ने कुल 30 मेडल सागर संभाग ने 22 मेडल ग्वालियर संभाग ने 3 मेंडल प्राप्त किए प्रतियोगिता में चयनित दिव्यांग खिलाड़ी दिनांक 23 से 26 अप्रेल 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय सेरेब्रल पाल्सी एथलेटिक्स पैरालंपिक स्पोर्ट चैम्पियनशिप नई दिल्ली में भाग लेंगे।

कार्यक्रम में सत्यम भील. इस्लाम खान कलाम खान नफीस मकरानी जितेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव केन्ट प्रशासन सागर का पूर्ण सहयोग रहा।

Aditi News

Related posts