30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,मुख्य मार्गों से हटाया गया अतिक्रमण रेल्वे स्टेशन पर किया जा रहा जैविक गुड़ एवं दाल का विक्रय

मुख्य मार्गों से हटाया गया अतिक्रमण

नरसिंहपुर।शहरों में मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित न हो इसके लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारियों द्वारा सड़कों पर रखे गये विज्ञापन बोर्ड एवं अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। गुरूवार को करेली नगरपालिका अमले द्वारा मुख्य मार्गों पर दुकानदारों द्वारा रखे गये विज्ञापन बोर्ड एवं अतिक्रमण को हटाया गया।

रेल्वे स्टेशन पर किया जा रहा जैविक गुड़ एवं दाल का विक्रय

नरसिंहपुर।नगर पालिका नरसिंहपुर के स्व सहायता समूह प्रतिभा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दुकान का संचालन एक जिला एक उत्पाद योजना अंतर्गत किया जा रहा है। जिसमें स्व सहायता समूह के द्वारा जैविक गुड़, जैविक दालें एवं स्वनिर्मित उत्पाद साबुन, फिनाइल, बड़ी,पापड़, अगरबत्ती का विक्रय किया जा रहा है।

गेहूं उपार्जन की जानकारी

नरसिंहपुर।जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य एक अप्रैल से 15 मई तक किया जाना है। इसके लिये जिले में 69 उपार्जन केंद्र बनाये गये हैं। 3 मई तक 15 हजार 429 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है। जिनके द्वारा 82 हजार 918 मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। इसमें से 80 हजार 88 मेट्रिक टन गेहूं की मात्रा रेडी- टू ट्रांसपोर्ट हो चुका है। इसका प्रतिशत 96.59 है। जिसमें से 74 हजार 727 मेट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो चुका है। 3 मई तक 67 हजार 59 मेट्रिक टन गेहूं के स्वीकृति।

प्रभारी मंत्री 8 मई को जिले के प्रवास पर

नरसिंहपुर।प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार 8 मई सोमवार को जिले के प्रवास पर रहेंगे। दौरा कार्यक्रम अनुसार प्रभारी मंत्री डॉ. शाह खंडवा से रात्रि 12:23 बजे प्रस्थान कर प्रात: 6:18 बजे नरसिंहपुर सर्किट हाऊस आयेंगे। इसके पश्चात प्रात: 10 बजे सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर प्रात: 10:30 बजे श्रीधाम में विधायक श्री जालम सिंह पटैल के निज निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

      प्रभारी मंत्री डॉ. शाह सड़क मार्ग द्वारा प्रात: 11:30 बजे नरसिंहपुर जिले का भ्रमण करते हुये भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Aditi News

Related posts