ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर के प्रमुख समाचार

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री एनपी प्रजापति व श्रीमती सुनीता पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कोविड, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी- मनरेगा के तहत सुदूर सड़क योजनांतर्गत पूर्व प्रस्तावित मार्गों एवं नवीन मार्गों की स्वीकृति/ वर्तमान स्थिति, धान खरीदी एवं भंडारण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नये प्रस्तावों और अन्य बिंदुओं पर भी विचार- विमर्श किया गया। पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में सांसद श्री सिंह ने कहा कि जिले में सड़कों का समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जावे। नल- जल योजना के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत हो। सड़कों का रिस्टोरेशन कराया जाये। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं करने पर ब्लैक लिस्टिंग की कार्रवाई की जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के नवीन कार्यों की समीक्षा के दौरान सांसद श्री सिंह ने सड़कों के प्रस्तावों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता की जांच कराने पर जोर दिया। श्री सिंह ने जिले के सभी मुख्य सड़क मार्गों की मरम्मत नियमित रूप से कराये जाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि नेशनल हाईवे पर आवश्यकतानुसार पेंच वर्क कराया जाये। डामर की टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की गुणवत्ता की जांच केन्द्रीय स्तर से टीम भेजकर कराने के लिए प्रस्ताव भेजने पर बैठक में सहमति दी गई। सांसद श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवासों के लिए रेत की समस्या नहीं हो।
दुर्घटना की आशंका वाले जर्जर स्कूल भवनों को डिस्मेंटल कराया जाये। स्कूलों में सभी हैंडपंप अच्छी हालत में रहें। उन्होंने जल जीवन मिशन की योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि सभी जनपदों के सीईओ सप्ताह में जल जीवन मिशन की 10- 10 नल जल योजनाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। पूर्णत: संतुष्ट होने के बाद ही इन योजनाओं को हैंडओव्हर किया जायेगा।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के सरकारी अस्पतालों में एक्स- रे मशीन संचालन के लिए ऑपरेटर और लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने जिला चिकित्सालय में रोटी बनाने की मशीन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इसके लिए उन्होंने राज्यसभा सांसद की निधि से तीन लाख रुपये की राशि देने की बात कही।
कोविड की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला चिकित्सालय में कोविड के टेस्ट किये जा रहे हैं। हाई रिस्क वालों को प्रिकॉशन डोज लगाये जा रहे हैं। सांसद श्री सिंह ने विदेश से आने वालों की सैम्पलिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
धान खरीदी एवं भंडारण की समीक्षा के दौरान सांसद श्री सिंह ने निर्देशित किया कि खरीदी केन्द्रों में उपार्जन व्यवस्थित रूप से हो एवं इसका भुगतान किसानों को समय पर हो। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में आवश्यक उर्वरकों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पहले ही जिले से मांग भेज दी जाये।
बैठक में जानकारी दी गई कि एक जिला- एक उत्पाद के अंतर्गत हाट बाजार भोपाल में 6, 7 एवं 8 जनवरी को गुड़- दाल मेला लगाया जा रहा है। इसमें करेली का सुप्रसिद्ध जैविक गुड़ और गाडरवारा की स्वादिष्ट तुअर दाल विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी।

राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर, 05 जनवरी 2023. फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के अंतर्गत जिले में निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया गया। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई।

बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार वैद्य, जिला अध्यक्ष इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री मैथिलीशरण तिवारी, प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी श्री अमितेन्द्र नारोलिया, प्रतिनिधि बहुजन समाज पार्टी एड. खेमचंद चौधरी मौजूद थे।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वैद्य ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2023 के अंतर्गत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर 2022 को किया गया। उस समय जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव में 203679 मतदाता, 119- नरसिंहपुर में 219954 मतदाता, 120- तेंदूखेड़ा में 178559 मतदाता और 121- गाडरवारा में 196164 समेत जिले के इन चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 798356 मतदाता थे।

5 जनवरी 2023 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दिन जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव में 209194 मतदाता, 119- नरसिंहपुर में 225578 मतदाता, 120- तेंदूखेड़ा में 182784 मतदाता और 121- गाडरवारा में 203800 समेत जिले के इन चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 821356 मतदाता हैं। इस तरह मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद अब तक 23 हजार मतदाताओं की जिले में वृद्धि हुई है। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के समय जिले में पुरूष मतदाता की तुलना में महिला मतदाताओं का अनुपात 919 था, जो अब अंतिम प्रकाशन के समय 929 हो गया है।

बैठक में सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची को और शुद्ध करने और निर्वाचन संबंधी कार्यों के लिए सुझाव लिये गये। सुझाव के आधार पर बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। सभी राजनैतिक दलों से अपेक्षा की गई कि वे जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्र भवनों, मतदान केन्द्र के किसी हिस्से में मतदाताओं की सुविधा की दृष्टि से परिवर्तन अपेक्षित समझते हों, तो उनके प्रस्ताव, परिवर्तन का स्पष्ट कारण सहित प्रस्तुत कर दें।

बैठक में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को संबंधित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये। इनमें मतदाताओं की सुविधा अनुसार परिवर्तन के प्रस्ताव देने के लिए कहा गया। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन व वाचन का कार्य जिले के सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर किया जा रहा है। इस दौरान प्राप्त होने वाली त्रुटियों, एक से अधिक मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची में अंकित मतदाताओं का चिन्हांकन कराने एवं अन्य आवश्यक सुधार के लिए निर्देशित किया गया। प्रत्येक मतदान केन्द्र की दीवार पर संबंधित बीएलओ का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर अंकित करने के निर्देश बैठक में दिये गये, जिससे मतदाताओं को सुविधा हो सके।

आगामी विधानसभा/ लोकसभा निर्वाचनों को दृष्टिगत रखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की अद्यतन सूची राजनैतिक दलों को प्रदान करने के निर्देश बैठक में दिये गये। बीएलओ की मतदान केन्द्र पर उपस्थिति का कैलेंडर तैयार कर इसकी जानकारी राजनैतिक दलों को देने के लिए भी निर्देशित किया गया।

बैठक में सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने स्तर राजनैतिक दलों की बैठक बुलाकर मतदाता सूची संबंधी कार्यों की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया। राजनैतिक दलों से अपेक्षा की गई कि वे विधानसभा क्षेत्र और विकासखंड स्तर के अपने पदाधिकारियों की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय में दें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने संशोधित करने, डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने आदि के फार्मों की जानकारी राजनैतिक दलों को दी गई।

बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के एनव्हीएसपी पोर्टल, वोटर पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग कर मतदाता अपने मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधित करने या अन्य प्रविष्टि से संबंधित कार्य मतदाताओं द्वारा घर बैठे ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं, उन्हें कहीं भी आने- जाने या बीएलओ से सम्पर्क करने की आवश्यकता नहीं है।

बैठक में निर्देशित किया कि पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की कम संख्या वाले मतदान केन्द्रों की सूची, जिले के ऐसे सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची, जहां 18 से 19 वर्ष के मतदाता कम दर्ज हुए हैं, उनकी जानकारी राजनैतिक दलों को दी जाये, जिससे वे अपने स्तर पर छूटे हुए महिला मतदाताओं और 18 से 19 वर्ष तक के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने में अपना सहयोग दे सकें।

ग्राम रौंसरा की अवैध कॉलोनी में प्लाट विक्रय प्रतिबंधित

नरसिंहपुर, 05 जनवरी 2023. सक्षम प्राधिकारी एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर श्री मणिन्द्र कुमार सिंह ने नरसिंहपुर तहसील के ग्राम रौंसरा में न.ब. 519 प.ह.नं. 46 में स्थित भूमि ख.नं. 51/ 1, 52/ 1 में अवैध कॉलोनी विकसित कर भूमि का खंड- खंड करके प्लाट विक्रय करने को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है। इस भूमि पर भगत सिंह वार्ड कंदेली नरसिंहपुर निवासी अनावेदक आशीष नेमा आत्मज मुन्नालाल नेमा, अरूण आत्मज भरत नेमा और अशोक आत्मज मूलचंद साहू द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि में से रकबा 0.260 हेक्टर केशरी पिता श्याम सिंह यादव, रकबा 0.292 हेक्टर आशीष आत्मज मुन्नालाल नेमा और रकबा 0.278 हेक्टर अरूण आत्मज भरत नेमा के नाम पर राजस्व रिकार्ड में भूमि स्वामी हक में दर्ज है। उक्त भूमि पर अनावेदकों द्वारा कच्ची रोड बनाकर व स्थल का विकास कर बिना उचित अनुमति के आवासीय भूखंडों के विक्रय की तैयारी की जा रही है।

तहसीलदार नरसिंहपुर एवं हल्का पटवारी के प्रतिवेदन, पंचनामा, अनावेदकों के जवाब व दस्तावेजों के आधार पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस प्रकरण में अनावेदकों को मौके पर अवैध रूप से रोड का निर्माण करके बगैर सक्षम अधिकारी के विकास की अनुमति तथा ले आउट के भूमि का विकास करने का दोषी पाये जाने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर ने तहसीलदार नरसिंहपुर को आदेशित किया है कि मौके पर बिना अनुमति के किये गये विकास को पूर्ववत मूल स्थिति में वापस करायें। साथ ही एसडीएम ने उक्त भूमि के खंड- खंड करके प्लाट विक्रय करने को प्रतिबंधित करने का आदेश भी दिया है।

शीतलहर के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रात: 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जायेगा

कलेक्टर ने किया आदेश जारी

नरसिंहपुर, 05 जनवरी 2023. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने वर्तमान में जिले में तापमान में गिरावट व शीतलहर में हो रही वृद्धि के कारण जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय प्रात: 10.30 बजे से दोपहर एक बजे तक किये जाने का आदेश जारी किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका दोपहर एक बजे से सायं 5 बजे के बीच आंगनबाड़ी केन्द्र के रिकार्ड का संधारण एवं गृह भेंट का कार्य पूर्ववत संपादित करेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

मौसम के अनुसार किसानों को सामयिक सलाह

नरसिंहपुर, 05 जनवरी 2023. कृषि विज्ञान केन्द्र नरसिंहपुर द्वारा जिले के किसानों को मौसम के अनुरूप सामयिक सलाह दी गई है। इसमें बताया गया है कि प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा संभावना व्यक्त की गई है कि 6 एवं 7 जनवरी 2023 को प्रदेश में कहीं- कहीं हल्की बारिश होने के साथ ही गरज- चमक के साथ मध्यम से तेज हवा बहने की भी संभावना हैं। विगत 3 दिनों से मौसम मे बदलाव के कारण तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। बदली परिस्थितियों का फसलों के ऊपर विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है। मौसम में आए परिवर्तन एवं कोहरे से सबसे ज्यादा नुकसान दलहनी एवं सब्जी की फसलों में होता है। सब्जी की फसलों में पत्तियां चौड़ी होती हैं, उनमें ज्यादा नुकसान होता है। सब्जियों जैसे आलू, टमाटर, गोभी, भिंडी, सरसों, मूली आदि दलहनी फसलों जैसे अरहर, चना, मसूर आदि में ज्यादा नुकसान की आशंका है।

फसल बचाने करें यह उपाय

पौधों की पत्तियों के प्रभावित होने से उनको भोजन नहीं मिलने के कारण उत्पादित दाने सिकुड़ जाते हैं या छोटे हो जाते हैं। कभी- कभी गिरते तापमान के कारण पौधों मे ब्लाइट रोग का प्रभाव भी देखने को मिलता है। यदि रात का तापमान 7 डिग्री से नीचे हो, बदरी हो तो आलू, टमाटर, मुली में आगेती झुलसा आता है। पाला व झुलसा से फसल बचाने के लिए किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों में पानी दें। फसल की मेढ़ों पर शाम 7 बजे के बाद धुंआ करें या थाओ यूरिया 250 ग्राम/ एकड़ की दर से छिड़काव करें। सब्जी फसल में बचाव के लिए मेंकोजेब 400 से 600 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। छिड़काव करने से फंफूदनाशी पत्तियों पर परत बना लेती है, जिससे तापमान बढ़ जाता है और फसल सुरक्षित हो जाती है। साथ ही उसमें पाला लगने की आशंका काफी कम हो जाती है। अगर यह नहीं कर सकते हैं तो किसान धुंआ जरूर करें। धुंआ करने से तापमान में वृद्धि होगी। दलहनी फसलों जैसे चना, मसूर, मटर में पानी नहीं दिया है, तो 3 घंटे की शिफ्ट में हल्का पानी भी दे सकते हैं। इससे पाले का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

कृषि विज्ञान केंद्र के अमले द्वारा जिले में लगातार भ्रमण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान ग्राम मेख, चिरचिटा, करपगांव, बोहानी में पाया गया कि गेहूं में जड़ सड़ने के साथ जड़ माहु का प्रभाव है। जड़ सड़न की रोकथाम के लिए कार्बनडाजिम प्लस मेंकोजेब 400 ग्राम प्रति एकड़ या टेबोकोनोजोल प्लस सल्फर 400 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर के साथ छिड़काव करें। जड़ माहू नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत 100 मिली प्रति एकड़ के मान से छिड़काव करें।

गणतंत्र दिवस समारोह संबंधी बैठक 9 जनवरी को

नरसिंहपुर, 05 जनवरी 2023. 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने की तैयारियों के संबंध बैठक का आयोजन 9 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक के पश्चात किया जायेगा।

 

Aditi News

Related posts