31.8 C
Bhopal
May 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देश पर यातायात पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा यातायात बाधित करने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में आज यातायात पुलिस एवं नगर पालिका सीएमओ व उनकी टीम के द्वारा शहर के बाहरी रोड पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों, हाथ ठेला एवं सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों पर यातायात एवं नगरपालिका की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चलाने कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पूर्व से ही नरसिंहपुर जिले के यातायात सुधार हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें यातायात जागरूकता रैली यातायात मित्र मैराथन दौड़ एवं गुड समेरिटन योजना आदि का प्रचार प्रसार बढ़-चढ़कर किया जा रहा है, जिससे कि यातायात सुचारू रूप से चल सके एवं दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

उल्लेखनीय है कि शहर के बाहरी एवं अंदरूनी सडको पर दुकान संचालकों द्वारा रोड तक अपनी दुकानें लगाई जा रही हैं जिन्हें बार-बार समझाइश देने के बाद भी न मानने वाले ऐसे दुकानदारों पर चलानी कार्यवाही की गई एवं नगरपालिका की टीम के द्वारा उनकी उनके सामान को भी जप्त किया गया एवं आगे से ऐसा ना करने की समझाइश भी दी गई। करीब 2 दर्जन से अधिक दुकानदारों एवं वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई जिस पर ₹10700 का समन शुल्क वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही में नगर पालिका सीएमओ श्री केवी सिंह एवं नगरपालिका की टीम एवं यातायात सूबेदार पुष्पराज यादव एएसआई बलवंत सिंह, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह जाट, प्रधान आरक्षक यतीश, प्रधान आरक्षक विनोद उपाध्याय,आरक्षक सत्येंद्र संदीप एवं चालक पुष्पराज, उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts