37.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

न्याय के देवता की शरण मे आयोजित बैठक , पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी लामबंद ,18 जून को विशाल मशाल जुलूस में शामिल होंगे कर्मचारी  

न्याय के देवता की शरण मे आयोजित बैठक

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी लामबंद

18 जून को विशाल मशाल जुलूस में शामिल होंगे कर्मचारी

गाडरवारा। विगत दिवस स्थानीय बोदरी नाका स्थित न्याय के देवता श्री शनि देव मंदिर परिसर मे अंशदायी पेंशन योजना (एपीएस) प्रताड़ित शिक्षक साथियों के नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की बैठक जिला अध्यक्ष यशवंत नामदेव एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष पवन राजोरिया की उपस्थिति में आयोजित की गई । बैठक में सर्वसम्मति से मधुसूदन पटैल माध्यमिक शिक्षक को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संगठन के प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया द्वारा विकासखंड साईखेडा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उनके अध्यक्ष नियुक्त होने पर साथियों द्वारा उनका पुष्पहार से स्वागत कर उन्हें बधाई दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यशवंत नामदेव ने कहा कि 12 जून को एनपीएस से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों एवं बोर्ड परीक्षा की राज्यस्तरीय प्रावीण्य सूची में आये छात्र छात्राओं को पीजी कॉलेज आडिटोरियम नरसिंहपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 18 जून को जबलपुर में संभाग स्तरीय विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा। उन्होंने सभी साथियों से उक्त दोनों कार्यक्रमो में पहुंचने की अपील की । बैठक में मधुसूदन पटेल ने अपने उदबोधन में कहा कि आप सभी ने एनपीएस पीड़ित साथियों के संघर्ष के लिए मुझ पर भरोसा जताया है निश्चित ही सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। उक्त अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी एल पी गिरदोनिया, जिला सचिव एस के मेहरा, जिला संयोजक लक्ष्मण सिंह मेहरा , तुलसीकान्त श्रीवास्तव, राजेन्द्र गुप्ता, सुरेश चौहान, सुरेंद्र पटैल ने भी अपने विचार रखे। बैठक का संचालन पवन राजोरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजेंद्र कौरव, अनिल मेहरा, खूबचन्द कोरी, शैलेन्द्र यादव, कमलेश विश्वकर्मा, मूलचंद केवट, डी के तिवारी, सतीश गुप्ता, जयप्रकाश अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts