30.9 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

बिछुआ,खमारपानी बफर जोन द्वारा पुलपुलडोह चौकी में हुआ अनुभूति का कार्यक्रम,गोंडी भाषा से दी शानदार नाटक की प्रस्तुति

खमारपानी बफर जोन द्वारा पुलपुलडोह चौकी में हुआ अनुभूति का कार्यक्रम,गोंडी भाषा से दी शानदार नाटक की प्रस्तुति

बिछुआ । प्राणी संरक्षण चौकी पुल पुल दो परीक्षेत्र खमर्पणी बफर जोन वेज टाइगर रिजर्व सिवनीद्वारा एक दिवसीय कैम्प का सफल आयोजन वन परिक्षेत्र खमारपानी के पुलपुलडोह पर किया गया परिक्षेत्र अधिकारी खमारपानी बफर जोन के सपन ताम्रकार के नेतृत्व में खमारपानी के आसपास के 4 स्कुलो के 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने वन भ्रमण किया जिसमें ट्रेनर द्वारा विद्यार्थियों को वनों में विभिन्न पेड़ पौधों की वन्य प्राणियों के के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी छात्राओं को दी गई एवं पक्षी दर्शन कराया गया इसके पश्चात वनरक्षक मूवी दिखाई गई एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र /छात्त्राओ ने उत्साहित होकर भाग लिया खमारपानी ने वन एवं प्रकृति की आवश्यकता को अपनी पर्यावरण के महत्व को बतलाया अन्य उपास्थित छात्र/छात्रा ने प्रश्न उत्तरी के माध्यम से अनेक उपहार अपने नाम किये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के सरपंच समिति अध्यक्ष ने भी जंगल भ्रमण किया साथ ही हमार पानी स्कूल के बच्चों के द्वारा गोंडी भाषा से नाटक को शानदार प्रस्तुति दी बहुत ही कार्यक्रम में शामिल शासकीय उच्च माध्यमिक शाला दूधगांव शासकीय माध्यमिक शाला हुए पानी शासकीय माध्यमिक शाला हमार पानी व शिक्षक शिक्षिकाएं स के साथ वन परिक्षेत्र हमार पानी बफर जोन के समस्त स्टाफ विभाग से बिछुआ टीआई पूर्वा चौरसिया गुणवंत पवार मीडिया संघ की सक्रिय एवं सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts