37.9 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 81 आरोपी गिरफ्तार

मान्नीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने अपराध समीक्षा बैठक में नशे के कारोबारियों पर दिये कार्यवाही के निर्देश*

निर्देशों के परिपालन में जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 81 आरोपी गिरफ्तार

170 लीटर कच्ची, 1089 पाव देशी/अंग्रेजी शराब, तथा 70 बॉटल बीयर जप्त किये गये तथा कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार किया जा रहा लगभग 2400 लीटर लाहन किया गया नष्ट*

मान्नीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई । मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।

मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में दिनॉक 10-10-22 के सुबह 6 बजे से आज दिनॉक 11-10-2022 को सुबह 6 बजे तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा दबिश देते हुये 170 लीटर कच्ची, 1089 पाव देशी/अंग्रेजी शराब एवं 70 बॉटल बियर जप्त तथा कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार किया जा रहा लगभग 2400 लीटर लाहन नष्ट किया गया ।

थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि दिनंाक 10-10-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब का कारोबारी शनि अहिरवार चौधरी उर्फ बाटाईमलीपुरा , हाकर्स जोन के पीछे खाली जगह पर भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, हाकर्स जोन के पीछे खाली जगह में शनि चौधरी उर्फ बाटा अपनी स्कूटी हड़भड़ाकर भागने लगा जिसे धेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पूछने पर अपना नाम शनि चौधरी उर्फ बाटा चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला रामपुर बताया, जो डार्क ग्रे रंग की सुजुकी कम्पनी की एक्सिस पर आगे 3 खाकी रंग के कार्टून में देशी शराब, बोरी में 100 पाव तथा डिक्की में 38 पाव देशी शराब इस तरह कुल 288 पाव देशी शराब कीमती लगभग 20 हजार रूपये रखे मिला शराब के संबंध में पूछताछ पर विशाल यादव निवासी गली नम्बर 3 बादशाह हलवाई मंदिर की शराब बेचना बताया, शराब बेचने के एवज मे प्रतिदिन एक हजार रूपये देना बताया। आरोपी शनि उर्फ बाटा चौधरी के कब्जे से कुल 288 पाव देशी शराब एक्सिस सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विशाल यादव की तलाश जारी है।

थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि दिनंाक 10-10-22 की शाम क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि उमरिया पठरा निवासी नरेश काछी अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बेचने के लिये बोरी एवं कार्टून में अधिक मात्रा में शराब भरकर रखा है सूचना पर क्रार्इ्रम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक बालकृष्ण शर्मा, नीरज तिवारी, सादिक अली तथा थाना पनागर के प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचने के लिये एक बोरी में एक कार्टून में शराब भर कर रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा ,जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेश कुमार काछी उम्र 50 वर्ष निवासी उमरिया पठरा बताया जो तलाशी लेने पर बोरी एवं कार्टून में 47 पाव देशी शराब तथा एक कार्टून में बोल्ट कम्पनी की 9 बाटल वीयर, एक बोरी में मेकडावल रम के 22 पाव, तथा बाम्बे रम के 18 पाव रखे मिले, आरोपी से उक्त देशी एवं अग्रेजी शराब कीमती लगभग 10 हजार 740 रूपये की जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

थाना प्रभारी अधारताल श्री शेैलेश मिश्रा ने बताया कि दिनांक 10-10-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा , आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, बालकृष्ण शर्मा, अजय लोधी एवं थाना अधारताल उप निरीक्षक , भरत सिंह बागरी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, आरक्षक इंद्रजीत ,विमल द्वारा दबिश देते हुये मोना सेठी उम्र 32 वर्ष निवासी बेदीनगर गढ़ा एवं गोलू कतिया उम्र 30 वर्ष निवासी बेदीनगर छुई खदान गढ़ा को 5 पेटी में 60 बाटल वियर कीमती लगभग 12 हजार रूपये के साथ पकडा गया, दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि गधेरी के जंगल में दबिश देते हुये झाडियों के बीच में ड्रम में कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार किया जा रहा लगभग 1800 लीटर लाहन नष्ट किया गया है।

थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी ने बताया कि थाना पनागर पुलिस द्वारा ड्रम में कच्ची शराब बनाने हेतु तैयार किया जा रहा लगभग 600 लीटर लाहन नष्ट किया गया है।

Aditi News

Related posts