27.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मुरैना,चंबल नहर के फूटने से किसानों के हुए नुकसान की सर्वे के बाद पूर्ति होगी- कलेक्टर

मुरैना । विगत दिवस चंबल नहर में पानी के तेज बहाव के कारण सबलगढ़ विकासखंड के ग्राम मानपुर, बाबरीपुरा और किशोरगढ़ के समीप टूट गई थी । जिसके कारण वहां के किसानों की सैकड़ों वीघा फसल पानी से नष्ट हुई है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण कर हुए नुकसान का अवलोकन किया और किसानों को ढाढस बंधाया। उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारियों को शीघ्र नहर जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही राजस्व अधिकारियों को टीम बनाकर किसान के हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए । सर्वे कार्य भी तीव्र गति से राजस्व अधिकारी करें। सर्वे के वाद जो भी नुकसान हुआ है उसकी पूर्ति की जाएगी। निरीक्षण के दोरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग  सुजानिया एवं सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

Aditi News

Related posts