35.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

लिंपी बीमारी को देखते हुए टीकाकरण लगातार जारी रहेगा डाक्टर खान

रिपोर्टर -भागीरथ तिवारी, करेली

लिंपी बीमारी को देखते हुए टीकाकरण लगातार जारी रहेगा डाक्टर खान l

करेली शहर एब अन्य क्षेत्रों में लिंपी की बीमारी को देखते हुए राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ,विधायक जालम सिंह जी पटेल नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति सुशीला ममार कलेक्टर रिजु बाफना के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री पूजा बुनकर के सहयोग से संचालक उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉक्टर असगर खान के नेतृत्व में टीकाकरण किया जा रहा है l टीकाकरण करने में पी के शर्मा डॉक्टर एम तिवारी, दीपक लाल कुम्हार , सौरभ उपाध्याय, श्रीमती सुमन चढ़ार, नवीन आरशिया , रत्नेश तिवारी, श्रीमती आरती मुड़िया, ज्योति रघुवंशी, डॉक्टर संजय माझी, डॉक्टर आरके बमनेले, डॉक्टर आरके मरावी ,डॉक्टर अभिषेक मेहरा ,डॉ नेहा कुर्वेति ,सीएस तिगनाथ ,, वी एस जाटव ,आर सकरवर ,रजनीश गड़ेवाल ,प्रिंस मुड़िया, जे एस धुर्वे ,आरआर सकरवार ,आर पचौरी ,हरीहर बुनकर , एमएस सकरवार ,एसएल साहू ,बी आर चौधरी ,दीपक अग्रवाल, बीपीएस कोरव ,आशीष सोनी, बीएस जाटव ,दीपक कौरव, साईं नाथ , रोहित मेहरा, डी एस मरकाम, मुकेश अनुज तिवारी ,शांतनु रघुवंशी,आदि के द्वारा लिम्पी से त्रस्त पशुओं को हरि विष्णु स्टेडियम एवम करेली आमगांव जोबा ,भगवारा, बटेसरा, रमखिरिया, भूत पिपरिया मड़ेसुर, वीतली , गोगावरी राकई, पिपरिया ,इमलिया ,बांसखेड़ा में टीकाकरण किया गयाl चलित पशु इकाई के द्वारा l टीकाकरण के समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ-साथ सुरेंद्र मोहन नेमा , सरपंच इंद्रेश यादव अनिल शर्मा अमोल यादव ,मानद पशू कल्याण प्रधिनिधि भागीरथ तिवारी आदि का सहयोग मिल रहा हे l डॉक्टर असगर खान ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर के निर्देश पर टीकाकरण का कार्य लगातार सतत जिले में चलता रहेगा l टीकाकरण के दौरान डॉक्टर खान ने लिंपी बीमारी को देखते हुए पशुपालकों से कहा कि इस बीमारी को ध्यान में रखते हुए नीम का धुआं अवश्य करें और पशुओं को क्वारटाइन अवश्य करें l

Aditi News

Related posts