37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सालीचौका, जब पास में वेयर हॉउस,, खाली तो दूर क्यों हो रही तुलाई किसानो ने उठाये सवाल

जब पास में वेयर हॉउस,, खाली तो दूर क्यों हो रही तुलाई
किसानो ने उठाये सवाल

सालीचौका। किसानों मैं पहले सौंपा एसडीएम को ज्ञापन जब नहीं हुई वहां सुनवाई तो किसानों ने कलेक्टर के नाम कलेक्ट्रेट में आकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।जिसमें उल्लेख किया गया कि विगत अनेक वर्षों से जिस वेयरहाउस में तुलाई हो रही थी आखिर वहां क्यों नहीं हो रही, जबकि वह वेयर हाउस नजदीक है वहा तक किराया भी बहुत कम लगता है,, इस कारण पहले जहां खरीदी केंद्र था,, उसी वेयरहाउस में खरीदी की जाए हम किसानों को राहत मिल सके क्योंकि दूसरे वेयर हाउस,, में जाने से रेलवे गेट पार करके जाना पड़ता है इस कारण हमारा 3 गुना किराया ज्यादा,,लगता है! वैसे भी हम दो-तीन एकड़ के किसान है! अगर हमारा किराया ही ऐसे ही ज्यादा लगता रहा,, तो हमें बचत कैसे होगी क्योंकि वैसे ही आज किसान की लागत इतनी ज्यादा हो गई है,,की बमुश्किल घर चलाना भी दिक्कतों का काम हो गया है!
ज्ञापन सोपने वाले राजेंद्र,, रज्जू कौरव,, ओम प्रकाश,, हल्के कोरव,, राजू वर्मा,, उमाशंकर वर्मा,, योगेश कौरव शुभम पटेल मनोज कौरव,उदय पटेल,, मुल्लू पटेल सहित बहुत बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी आवाज बुलंद की।

Aditi News

Related posts