36.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सीवरेज प्लांट की योजना से साईखेडा तालाब गंदगी से मुक्त

सीवरेज प्लांट की योजना से साईखेडा तालाब गंदगी से मुक्त

नगर परिषद साईखेडा और क्षेत्र हमेशा संतो कर्मस्थली रही है,यहां पर केशवानंद जी महाराज धूनी वाले,हरिहर महाराज नरहरिहानंद जी महाराज, भूमानन्द जी,तजाजुदीन वाले बाबा जैसे संतो की क्रीडास्थली रही है और यहां उन्होंने अनेक चमत्कार किये है जिससे भक्तों को लाभ मिला है।उनमै से एक ऐसे संत नरहरिहानंद महाराज जिन्होंने नगर के बीचो बीच सैकड़ों बर्ष पूर्व एक कोठी कोदो अनाज मै तालाब का निमार्ण कार्य करवा था जो लोगों की आज आस्था केंद्र है। नरहरियानंद महाराज ने तालाब मै जल समाधि ली थी ।पूर्व मुख्य मंत्री उमा भारती के बर्ष 2003 मै प्रवास के दौरान और भैया जी सरकार जीणोद्धार का संकल्प लिया था ।उनके सपने को साकार करते हुए नगर की समाजसेवी संस्था समाधान और तत्कालीन कलेक्टर एसडीएम अधिकारियों ग्राम वासियों ने के जनभागेदारी से तालाब गहरीकरण और साफ सफाई कर तालाब गंदगी और गाजर घास मुक्त किया था , लेकिन तालाब किनारे बसे वाशिंदों का पानी तालाब मै जा रहा था। तत्कालीन कलेक्टर वेद प्रकाश के संज्ञान मै लेते निर्देश दिया कि जिन घरो गंदा पानी तालाब मै जाता है वो वंद करे निर्देश का पालन करते हुऐ 35 वाशिंदों ने अपने घरो की निस्तारी पानी पाईप लाईन डालकर सामने सीवरेज लाईन मै जोड दिया और बाकी घरो का गंदा पानी सीवेज प्लांट की लाईन द्वारा बाहर कर दिया जिससे तालाब मै गंदा पानी नही जा रहा और तालाब प्रदूषण मुक्त हो गया।मप्र सरकार ने नगर परिषद साईखेडा मै 33 करोड की सीवरेज प्लांट योजना लागू कर घरो का गंदी पानी पाईप द्वारा प्लांट मै पहुचाकर फिल्टर कर दुधी नदी मै छोडा जायेगा जिससे खरबूज तरबूज की खेती करने वाले को रोजगार मिलेगा।नगर परिषद साईखेडा द्वारा भी 82लाख लागत से तालाब किनारे छिडाव घाट बनाकर और वाऊंडीवाल कर सुरक्षित किया जा रहा है ।बर्षो से उपेक्षा के बाद नरहरियानंद तालाब का जीणोद्धार होने से खुशी का माहौल है ।आस्था केन्द्र नरहरियानंद तालाब की प्रतिबर्ष नगर वासी परिक्रमा कर पूजन अर्चन करते है ।तालाब मै मछुआरे भी मछली पालन के रोजगार से अपनी जीविका उपार्जन कर ।तालाब मै दर्जनों बख्तो का ढेरा है जो जनाकर्षण केन्द्र बना है ।नगर वासियों ने तालाब मै वोट व्यवस्था और किनारे पर लाईट व्यवस्था करने की मांग नगर परिषद की है।

Aditi News

Related posts