33.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा,चीचली पुलिस को सफलता, वृद्ध पिता की हत्या कर फरार आरोपी पुत्र को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना चीचली पुलिस को सफलता, वृद्ध पिता की हत्या कर फरार आरोपी पुत्र को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

दिनांक 08/06/22 को सूचना कर्ता सुम्मेर ठाकुर पिता टुण्डा ठाकुर उम्र 30 वर्ष नि. ग्राम मऊ द्वारा रिपोर्ट लेख करायी गयी कि दिनाँक 08/06/2022 के रात्रि करीब 8.00 बजे जब मैं काम से घर आया तो मेरा बडा भाई गोविन्द मेरे पिता टुन्डा ठाकुर से विवाद कर रहा था और कह रहा था कि मेरी पत्नि को घर वापस लेकर आओ तो पिताजी ने समझाया कि तुम कोई काम धंधा करने लगो तब मैं तेरी पत्नि को घर वापस ले आऊगाँ और मेरे पिताजी रोज की तरह गाँव मे खेरापति मंदिर तरफ चले गये फिर थोडी देर बाद मेरा भाई हाथ मे कुल्हाड़ी लेकर घर से निकला उसके कुछ देर बाद रात्रि करीब 9.00 बजे मैं पिताजी को खाना खाने की कहने के लिए अपनी मोटर साईकिल से खेरापति मंदिर तरफ गया एवं वहाँ पर मैने देखा कि मेरे पिताजी हनुमान मंदिर के चबूतरा पर पीपल के पेड के नीचे लेटे हुए थे एवं मेरा बडा भाई गोविन्द ठाकुर हाथ मे कुल्हाडी लिये चबूतरे पर खड़ा था कि तभी बड़े भाई गोविन्द ठाकुर ने हाथ मे लिए कुल्हाडी से मेरे पिताजी की गर्दन मे मारी मैं चिल्लाया तो भाई गोविन्द कुल्हाडी लेकर वहाँ से भाग गया। मैने पास जाकर देखा तो पिताजी की गर्दन धड़ से थोड़ी अलग होकर बाँए कंधे के तरफ मुड़ी हुई थी एवं काफी खून बह रहा था एवं आसपास फैला हुआ था। पिताजी की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी चीचली उप.निरी.अभिषेक जैन हमराह स्टाफ के मौके पर पहुँचकर घटना पहुचकर मृतक टुण्डा पिता जालू ठाकुर उम्र 70 वर्ष नि. मऊ के शव का निरीक्षण किया गर्दन पर धारदार हथियार से बार कर मृत्यु होना प्रतीत होने पर लाश का पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम.हेतु शासकीय अस्पताल चीचली पहुँचाया गया बाद थाना चीचली मे दिनाँक 09/06/22 को अप.क्रमांक 133/22 धारा 302, ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

आरोपी गोविन्द ठाकुर घटना के उपरान्त फरार हो गया था जिसकी तलाश एवं पतासाजी हेतु स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी कि आरोपी कस्वा चीचली मे है एवं छुपकर बाहर भागने की फिराक मे था जिसे थाना चीचली स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया । पूछताछ करने पर आरोपी गोविन्द ठाकुर ने बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड कर मय बच्चो के मायके मे रह रही है जिसे वापिस लाने के लिये पिता को बोला गया मना करने पर गुस्से मे हत्या को अन्जाम दिया गया आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर घटना मे प्रयुक्त हथियार कुल्हाडी जप्त की जाकर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका  प्रकरण के आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप.निरी. अभिषेक जैन, उप.निरी. प्रकाश पाठक, सउनि जितेन्द्र राजपूत ,सउनि. इंद्रपाल सिंह चौहान, वरि.आरक्षक 410 राजेश नंदा, वरि.आर.496 संदीप रघुवंशी, आर.158 सोबरन, आर.553 प्रदीप गुप्ता, आर.702 आनंद आर.277 रंजीत राजपूत, म.आर.687 गिनी तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts