26.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना भेडाघाट अंतर्गत हुई युवक की अंधी हत्या का खुलासा 5 अपचारी बालकों ने पीछा कर छीना था पर्स एवं मोबाईल, विरोध करने पर किया था चाकू से हमला

थाना भेडाघाट अंतर्गत हुई युवक की अंधी हत्या का खुलासा

5 अपचारी बालकों ने पीछा कर छीना था पर्स एवं मोबाईल, विरोध करने पर किया था चाकू से हमला

हत्या करने वाले 3 अपचारी बालक पुलिस गिरफ्त में अन्य 2 अपचारी बालक जो थाना गोरखपुर के हत्या के प्रकरण में निरूद्ध है की भी की जा रही है भेडाघाट के हत्या के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी

थाना ओमती में दिनॉक 14-11-22 को मार्बल सिटी अस्पताल से सूचना मिली थी कि आदित्य भारद्वाज उम्र 23 वर्ष निवासी शहपुरा भिटौनी को भेडाघाट स्थित सम्राट ढाबे के पास से पिता गुरूदयाल भारद्वाज द्वारा रात 3 बजे भर्ती कराया गया था जिसकी दौरान उपचार के प्रातः 4-44 बजे मृत्यु हो गयी है। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर घटना स्थल थाना भेडाघाट का होने से डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना भेडाघाट स्थानांतरित की गयी।

थाना भेडाघाट में मर्ग डायरी प्राप्त होने पर दिनॉक 14-11-22 की रात्रि में असल मर्ग कायम कर विवेचना मंे लिया गया।

दौरान जांच के मृतक के परिजनों के कथन लिये गये। जिस पर पाया गया कि आदित्य भारद्वाज बरगी मानेगॉव स्थित ए.व्ही.पी. सिंह के क्रेशर में काम करता था जो अपनी मोटर सायकिल से आता जाता था। दिनॉक 13-11-22 की रात्रि मे आदित्य के घर न लौटने पर आदित्य के पिता गुरूदयाल द्वारा बेटे आदित्य की तलाश की जा रही थी, दौरान तलाश के सम्राट ढाबे के पास आदित्य की मोटर सायकिल रोड पर खडी एवं आदित्य खून से लथपथ घायल अवस्था में दोनो सडकांे के बीच डिवाईडर में पडा मिला, आदित्य के सीने, हाथ, पीठ व कमर में चोटे थी, खून निकल रहा था पिता द्वारा आदित्य से पूछताछ करने पर आदित्य ने अज्ञात 4 लडकों द्वारा चाकू मारना बताया था। वहीं दौरान उपचार के घायल आदित्य की मृत्यु हो गयी थी।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।

जांच पर अज्ञात आरोपियेां द्वारा आदित्य भारद्वाज पर चाकू से हमला कर हत्या करना पाया जाने पर दिनॉक 16-11-22 को अज्ञात आरोपियेां विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये 3 अपचारी बालकों जिनकी उम्र 15 से 17 वर्ष है को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तो अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर आदित्य भारद्वाज की हत्या कर पर्स एवं मोबाईल छीनना स्वीकार करते हुये बताया कि दिनॉक 13-11-22 की रात्रि मे अंधमूक बाईपास के पास बैठकर पॉचों आग तापते समय मोटर सायकिल पर हैल्मेट लगाये हुये एक लड़क भेडाघाट की ओर जाते हुये दिखा, जिसका पीछा एक्टीवा एवं जुपीटर से करते हुये भेडाघाट चौराहे के आगे पहुंचे और मोटर सायकिल सवार को रोक लिये तथा पर्स एवं मोबाईल छीनने लगे तो वह युवक विरोध करते हुये हैल्मेट से मारने लगा तेा दो ने उस युवक को पकड लिया तथा तीन ने चाकू से हमला कर उस युवक को चोटे पहुंचा दी एवं पर्स तथा मोबाईल छीन लिये एवं युवक की मोटर सायकिल की चाबी निकालकर पास ही झाडियों में फेंककर एक्टीवा एंव जुपिटर से वापस अपने अपने घर चले गये थे। तीनो अपचारी बालकों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 1 चाकू एवं जुपटिर वाहन, घटना के वक्त पहने हुये कपडे तथा छीना हुआ पर्स जिसमें मृतक के 2 एटीएम कार्ड हैं जप्त करते हुये मृतक का छीना हुआ मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन के सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल एवं एक्टीव अन्य दो साथियों के पास होना बताये। तीनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय किशोर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पकडे गये तीनो अपचारी बालकों के 2 साथी जिनकी भी उम्र 16-17 वर्ष है के द्वारा थाना गोरखपुर अंतर्गत दिनॉक 19-11-2022 को दीपक यादव उम्र 26 वर्ष निवासी तिवारी की दुकान के पास सिद्धनाथ रामपुर के साथ मारपीट की गयी थी, जिस पर थाना गोरखपुर में अपराध क्रमंाक 803/2022 धारा 294,341,307,34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया था, दोैरान उपचार के दिनॉक 20-11-22 की सुबह दीपक यादव की मृत्यु हो गयी थी। प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा करते हुये आरोपी स्नेह तोमर उर्फ गिल्लू उम्र 19 वर्ष निवासी रामपुर छापर तथा दोनो अपचारी बालकों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में दोनों अपचारी बालक वर्तमान में किशोर बाल संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध हैं की थाना भेडाघाट के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अंधी हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, उप निरीक्षक अशोक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रूपेश लोधी, दिनेश डेहरिया, जयशंकर सिंह एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलोहा, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक मुकुल गौतम, वीरेन्द्र सिंह तथा सायबर सेल के आरक्षक आशीष, आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts