24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना बरेला अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा,हत्या करने वाले दोनों आरोपी भाई एवं साथी अन्य दो 17 वर्षिय किशोर गिरफ्तार

थाना बरेला अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा

घटना की जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना स्थल पहुंचकर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु किया था आदेशित

हत्या करने वाले दोनों आरोपी भाई एवं साथी अन्य दो 17 वर्षिय किशोर गिरफ्तार

थाना बरेला अप.क्र. 15/2023 धारा -302,201,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:–*

(1) रामा सिंह कुलस्ते पिता राजेश सिंह कुलस्ते उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नं.12 बमबमपुरा बरेला थाना बरेला जबलपुर

(2) गगन उर्फ यशंवत पिता राजेश कुलस्ते उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नं.12 बमबमपुरा बरेला थाना बरेला जबलपुर

(3) दो 17 वर्षिय किशोर

 

*जप्ती* – घटना में प्रयुक्त 2 चाकू, 1 पंच एवं घटना के वक्त पहने कपड़े जप्त।

थाना बरेला अंतर्गत दिनॉक 6-1-23 को बीटीआई कालेज बरेला के ग्राउंड के पास रोड किनारे जमीन पर एक लडके के मृत पडे होने की सूचना पर थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल पटेल हमराह स्टाफ के पहुंचे जहॉ, गोपाल झारिया उम्र 58 वर्ष निवासी बीटीआई कालोनी बरेला ने बताया कि उसका बेटा ओम झारिया दिनॉक 5-1-23 को 7 बजे रोजाना की तरह बरेला घूमने जाने का कहकर गया था जो रात्रि में वापस नहीं आया था , सुबह पडोसी समीर ने उसे आकर बताया कि उसका बेटा ओम खून से लथपथ बीटीआई कालेज के ग्राउंड के पास आशा बर्मन के घर के सामने रोड किनारे जमीन पर मृत पडा है, उसने पहुंचकर देखा तो उसका बेटा खून से लथपथ मृत पडा था, जिसके पेट, पीठ, गर्दन, सिर मे गहरी चोट के निशान थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर उसके बेटे ओम झारिया उम्र 17 वर्ष 11 माह की हत्या कर दी है।

 

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, एफएसएल डाक्टर नीता जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे मौके पर पहुंचे।

 

वरिष्ठ अधिकारियों एवं डॉग स्क्वाड तथा एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम को पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि मृतक ओम झारिया ने 04 नवम्बर 2022 को रामा सिहं कुलस्ते के साथ चाकू से मारपीट किया था जिसकी रिपोर्ट पर थाना बरेला में अप.क्रं. 663/2022 धारा 294,323,506 भादवि का प्रकरण पजीबंद्ध किया गया था।

संदेही रामा कुलस्ते को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ की गयी जिस पर पाया गया कि रामा कुलस्ते से रजिंश के चलते मृतक ओम झारिया ने रामा सिंह कुलस्ते के भाई गगन उर्फ यंशवत कुलस्ते को धमकी दिया था कि तुम्हारा भाई रामा अभी तो बच गया है उसे अब बचा लेना।

दिनांक 05/01/2023 को रात्रि लगभग 08/30 बजे आरोपी रामा कुलस्ते टूव्हीलर से चाय लेने बस स्टेण्ड गया था, जहां पर मृतक ओम झारिया खडा हुआ था, जो गालीगलौज करते हुये मारने पीटने की धमकी दिया था यह बात अपने 17 वर्षिय दोस्त से रामा कुलस्ते से बतायी तो 17 वर्षिय दोस्त ने बोला चलो इसे आज मारेंगे, तब रामा ने बोला कि अपने दूसरे 17 वर्षिय दोस्त को भी बीटीआई ग्राउंड में लेते आना। रामा ने घर आकर अपने छोटे भाई गगन उर्फ यशंवत कुलस्ते को बताया कि आज ओम झारिया फिर से गाली गलौज कर रहा था उसे आज मारना है। रामा एवं गगन उर्फ यशवंत दोनों सायकल से ग्राउंड के पास पहुचे , जहॉ दोनों 17 वर्षिय किशोरों ने बताया कि ओम झारिया शराब भट्टी के पास आग तापते दिखा है तब रामा कुलस्ते अपने भाई गगन उर्फ यशंवत कुलस्ते के साथ पवन दुबे के होटल के पास आकर ओम झारिया को वॉच करने लगा। कुछ देर बाद ओम झारिया अकेले आते दिखा तो रामा एवं गगन बीटीआई ग्राउंड के पास पहुंचे जहां पहले से दोनों 17 वर्षिय किशोर खडे थे, जैसे ही ओम झारिया घर जाने वाले रास्ते में पहुंचा तो सभी लोग ओम झारिया के साथ मारपीट करते हुये ग्राउंड तरफ ले गये, ग्राउंड में गगन उर्फ यशवंत कुलस्ते ने ओम झारिया को पकड लिया, रामा कुलस्ते एवं एक 17 वर्षिय किशोर ने चाकू से तथा दूसरे 17 वर्षिय किशोर ने पंच से ओम झारिया के साथ मारपीट की। उसी समय सामने घर से लाईट जली एवं कुत्ते भौकंने लगे तो ओम झारिया को वही पर छोड कर चारों अपने अपने घर भाग कर चले गये ।

गगन कुलस्ते एवं दोनों 17 वर्षिय किशोरों को अभिरक्षा मे लेते हुये सभी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 2 चाकू, पंच, एवं घटना के वक्त पहने कपडे जप्त करते हुये चारों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* अंधी हत्या का खुलासा कर दोनों आरोपियों भाईयों एवं दो किशोरो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बरेला श्री अनिल पटेल के नेतत्व मे थाना बरेला एवं पुलिस लाईन मे पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, आनंद तिवारी, सायबर सेल के आरक्षक आदित्य कुमार, आशीष गौर, की सराहनीय भूमिका रही है ।

Aditi News

Related posts