कलेक्टर एवं एसपी धौखेड़ा में मृत बच्चों के घर पहुंचे, परिजनों को दी सांत्वना शासन से हर संभव मदद मिलेगी
नरसिंहपुर, जिले की गाडरवारा तहसील के पलोहा थानांतर्गत ग्राम धौखेड़ा में रविवार की शाम को हुई एक दुर्घटना में मृत हुये 3 बच्चों के घर कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवार को पहुंचे। उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों......