33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
धर्मसामाजिक

भोपाल,डीजीपी ने पुलिस परिवार के साथ मिलकर मनाया गरबा महोत्सव- पुलिस परिवार की लगभग 800 महिलाएं एवं बच्चियों ने की भव्य गरबा महोत्सव में शिरकत

भोपाल,डीजीपी ने पुलिस परिवार के साथ मिलकर मनाया गरबा महोत्सव-

पुलिस परिवार की लगभग 800 महिलाएं एवं बच्चियों ने की भव्य गरबा महोत्सव में शिरकत

पुलिस परिवारजनों के मनोरंजन एवं उत्साह हेतु डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना द्वारा पहल करते हुए विगत वर्षानुसार इस वर्ष भी पुलिस वेल्फेयर के तत्वाधान में एक भव्य गरबे का आयोजन रखा गया है l दिनांक 18 व 19 अक्टूबर को संचालित होने वाले इस गरबे का आयोजन डीआरपी लाईन क्रिकेट ग्राउंड मे किया जा रहा है, जिसमे पुलिस परिवार के सद्स्य को आमंत्रित किया गया, जिन्हे विगत 2 ह्प्ताह गरबे का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्रीमती प्रियंवदा सक्सेना जो कि पुलिस महानिदेशक श्री सक्सेना की धर्मपत्नी है तथा पुलिस वेल्फेयर सोसाइटी की संरक्षिका भी है, उन्होँने विशेष रूप से रुचि दिखाते हुए इस सम्पूर्ण गरबा कार्यक्रम की परिकल्पना की तथा पुलिस लाइन, मे, 23वी वाहिनी, 7वी वाहिनी व 25वी वाहिनी में ट्रेनिंग केम्प आयोजित किये, जिसमे पुलिस परिवार के सदस्यों ने भाग लिया तथा लगभग 800 महिला/बालिका प्रतिभागियों ने आज पुलिस लाईन नेहरु नगर मे भव्य गरबे मे शिरकत की।

 

इस भव्य गरबे का शुभारंभ डीजीपी श्री सक्सेना द्वारा अम्बे मां की आरती कर किया गया, इसमें पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अघिकारीगण रिटायर्ड DGP श्री ऋषि कुमार शुक्ला, DGP श्री कैलाश मकवाना, स्पेशल DG श्री जीपी सिंह, ADG श्री राजेश चावला, ADG श्री मुदगल, ADG श्री उपेन्द्र जैन, ADG श्री आलोक रंजन, ADG श्री योगेश देशमुख, ADG श्री विपिन माहेश्वरी, ADG श्री जयदीप प्रसाद, ADG श्री विजय कटारिया, ADG श्री आदर्श कटियार, ADG श्री संजीव शमी, CP भोपाल श्री हरिनारायणचारी मिश्र, ADDL.CP श्री अनुराग शर्मा, ADDL. CP श्री अवधेश गोस्वामी, PSO TO DGP डॉ. विनीत कपूर तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपने परिवार के साथ उपस्थित थे।

 

पुलिस कर्मियों को त्यौहार के दौरान अमूमन ड्यूटी करनी पडती हैं और उनके परिवार उनसे अपेक्षित रह जाते है कि वे सार्वजनिक समारोह मे भाग लें व मनोरंजन वाले कार्यक्रमों मे भाग लेने से वंचित रह जाते है। एक संरक्षक की भूमिका निभाते हुए DGP श्री सक्सेना द्वारा पुलिस परिवारों के लिये ये नवाचार किया गया, ताकि पुलिस परिवार भी आम नागरिकों की तरह इस त्यौहार के परिदृश्य में हर्सोल्लास से भाग ले सके।

 

श्री सक्सेना ने एक अभिभावक के रूप में सबको नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं व शुभ संदेश प्रदान किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे वरिष्ठ अधिकारी अपने कर्मचारियों का प्रोत्साहन करने के लिये वहां उपस्थित रहे तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम मे भाग लिया।

 

गरबा स्थल पर महिला सुरक्षा शाखा, यातायात पुलिस ने जागरूकता हेतु प्रदर्शनी लगाई गई है एवं स्टॉल का भ्रमण किया पुलिस परिवार के लोगों ने खानपान/व्यंजनों के 16 स्टॉल लगाये गये हैं, जिनका DGP श्री सक्सेना तथा अन्य अघिकारीगण द्वारा भ्रमण/निरीक्षण किया गया तथा यहां पर एक मेले के रूप मे सभी ने शामिल होकर हर्सोल्लास से इस कार्यक्रम का आनंद लिया I

 

Aditi News

Related posts