जबलपुर में श्री आदित्य प्रताप सिंह भापुसे (2011), सेनानी 23 बी वाहिनी विसबल ,भोपाल को जबलपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापना की गई है तथा श्री असित यादव भापुसे (2011) सेनानी 5 बी बाहिनी विसबल मुरैना, को भिंड पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थापना की गई है ।