38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा, सनातन धर्म को प्रबल करने हेतु धार्मिक कथाओं का होना आवश्यक — साध्वी दीपेश्वरी रामायणी 

सनातन धर्म को प्रबल करने हेतु धार्मिक कथाओं का होना आवश्यक — साध्वी दीपेश्वरी रामायणी

गाडरवारा। क्षेत्र के चांवरपाठा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोठिया में ब्रम्हदेव आश्रम वामनगुफ़ा पंचवटी धाम के संत श्री 108 श्री जगदेव दास जी की सत्प्रेरणा से 26 वे 27 कुंडीय श्रीराम मानस यज्ञ में प्रतिदिन क्षेत्रीय श्रद्धालु धर्मलाभ ले रहे है । यज्ञ स्थल पर आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में उज्जैन से आये कथा व्यास ब्रजमोहन शास्त्री एवं सागर से आई साध्वी दीपेश्वरी रामायणी सभी श्रद्धालुओ का मन मोह रहे है। ब्रजमोहन शास्त्री ने प्रभु श्री रामजन्म कथा का बड़ा ही मनोरम वर्णन सुनाया। उन्होंने रामजन्म के विभिन्न हेतुओ में राजा प्रतापभानु की कथा, नारद मोह, महाराज मनु और सतरूपा जी की तपस्या व वरदान की पावन कथा के माध्यम से तपस्या एवं यज्ञ का महत्त्व बताया । साध्वी दीपेश्वरी रामायणी ने कहा कि सनातन धर्म को प्रबल करने हेतु कथाओं का होना आवश्यक है। धार्मिक कथाओं के आयोजन से सनातन धर्म का प्रचार होता है। उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी तक प्रवचन कार्यक्रम होंगे एवं 24 फरवरी को भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।

Aditi News

Related posts