19.1 C
Bhopal
December 3, 2023
ADITI NEWS
राजनीति

गाडरवारा विधानसभा में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल गारण्टी कार्ड रूबरू वितरित कर दी जा रही जानकारी

गाडरवारा विधानसभा में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल गारण्टी कार्ड रूबरू वितरित कर दी जा रही जानकारी


गाडरवारा में आम आदमी पार्टी के क्रांतिकारी पदाधिकारी आप महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पं.श्री मती रीना लमानिया, श्री मती पूजा कौरव,सुश्री सत्यबती चौधरी एवं राम राहुल कौरव के द्वारा आज गाडरवारा के नगर के वार्डो में केजरीवाल की गारंटी कार्ड वितरित कर रूबरू होकर किया जा रहा सघन जनसंपर्क । आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी कार्ड के माध्यम से आम जनता के बीच में जाकर उनसे रूबरू होकर केजरीवाल की गारंटी की जानकारी पम्पलेट वितरित कर दे रहे । केजरीवाल की गारंटी पंपलेट में सर्वप्रथम बिजली गारंटी ,शिक्षा गारंटी, स्वास्थ्य गारंटी ,भ्रष्टाचार मुक्त मध्य प्रदेश की गारंटी , रोजगार गारंटी, तीर्थ यात्रा गारंटी, शहीद सम्मान राशि की गारंटी,कर्मचारी वर्ग के लिए गारंटी की जानकारी विस्तार से दर्शाई गई है । विस्तार से आप भी पढ़िये क्या है केजरीवाल की गारंटी ।

Related posts