30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

क्राईम ब्रांच तथा ओमती एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही रिहाईशी एवं भीड़भाड़ वाले स्थान पर अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले 2 दुकान संचालक पकड़े गये, 2 लाख 70 हजार रूपये कीमती पटाखे जप्त

क्राईम ब्रांच तथा ओमती एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

रिहाईशी एवं भीड़भाड़ वाले स्थान पर अवैध रूप से पटाखा बेचने वाले 2 दुकान संचालक पकड़े गये, 2 लाख 70 हजार रूपये कीमती पटाखे जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्राचं तथा थाना ओमती एवं कोतवाली पुलिस द्वारा रिहाईशी इलाके में अवैध रूप से पटाखा बेचते हुये 2 दुकान संचालकों को पकड़ा गया है कब्जे से 2 लाख 70 हजार रूपये कीमती पटाखे जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि आज दिनंाक 4-11-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मुकादमगंज-गलगला में जयसवाल गिफ्ट नाम दुकान से पटाखा सामाग्री बेची जा रही ।ं सूचना पर मुखबिर के बताये दुकान में दबिश दी गयी जयसवाल गिफ्ट दुकान मे दबिश दी गयी, दुकान में श्रीमति शारदा देवी मिली जो काफी बड़ी मात्रा मे पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री विक्रय हेतु जमाये हुये रखे थी आसपास रिहायशी मकान एवं दुकान तथा बाजार मे काफी भीड़ थी दुकान के आसपास कोई भी सुरक्षा सामग्री एवं सुरक्षा उपकरण नहीं थे जिससे कोई भी घटना घटित होने की पूर्ण सम्भावना थी। जिससे दुकान पर विस्फोटक सामग्री पटाखा रखने के संबंध में वैध लाइसेस एव दस्तावेज मांगे गये जो लाइसेंस एवं दस्तावेज न होना बतायी। 21 कार्टून में भरे पटाखे कीमती लगभग 2 लाख रूपये के जप्त करते हुये धारा 286 भादवि, 5, 96, 98(1)(इ) विस्फोटक अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

इसी प्रकार थाना प्रभारी कोतवाली श्री राजेश बंजारे ने बताया कि आज दिनांक 04/11/2023 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मुकदम गंज गलगला चौराहा स्थित दुकान का संचालक अमन जायसवाल अपनी दुकान से विस्फोटक सामग्री पटाखे रखे हुये बेच रहा है। सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान गलगला चौराहे के पास मुखबिर के बताये दुकान मे दबिश दी दुकान से एक व्यक्ति काफी बड़ी मात्रा मे पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री विक्रय हेतु जमाये हुये रखे था आसपास रिहायशी मकान एवं दुकान तथा बाजार मे काफी भीड़ थी दुकान के आसपास कोई भी सुरक्षा सामग्री एवं सुरक्षा उपकरण नहीं थे जिससे कोई भी घटना घटित होने की पूर्ण सम्भावना थी । दुकान संचालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन जयसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी गलगला मुकादम गंज कोतवाली बताया जिससे दुकान पर अवैध विस्फोटक सामग्री( पटाका) रखने के संबंध में वैध लाइसेस एव दस्तावेज मांगे गये जो लाइसेंस एवं दस्तावेज न होना बताया। अमन जायसवाल के कब्जे से 17 कार्टून में लगभग 70 हजार रुपये कीमती पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री जप्त करते हुये धारा 286 भादवि, 5, 96, 98(1)(इ) विस्फोटक अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

*उल्लेखनीय भूमिका–* रिहाईशी ईलाके में विस्फोटक सामाग्री पटाखे बेचते हुये दुकान संचालकों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक. मोहम्मद इस्माइल प्रदीप टेकाम, रंजीत यादव एवं थाना ओमती के उप निरीक्षक व्ही0.डी. द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अतुल, आरक्षक अनुराग, पंचम, महिला आरक्षक नमिता तथा थाना कोतवाली के उप निरीक्षक अनिल गौर, आरक्षक सुजीत, वीरेंद्र कोरी, की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts