29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

कलेक्टर ने की निर्वाचन कार्यों की समीक्षा

नरसिंहपुर। लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र की जिले की तीन विधानसभाओं नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में नियुक्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में उन्होंने स्वीप, कानून व्यवस्था, आदर्श आचरण संहिता, वाहन एवं रूट चार्ट व जीपीएस व्यवस्था, कार्मिक प्रबंधन, निर्वाचन प्रशिक्षण, डाकमत पत्र, मतदान सामग्री व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, ईव्हीएम, सामग्री वितरण एवं वापसी, निर्वाचन व्यय लेखा, कंट्रोल रूम, शिकायत जांच एवं निराकरण, कम्युनिकेशन प्लान, एमसीएमसी, विद्युत व्यवस्था, क्रीटिकल घटनाओं की वीडियोग्राफी, सीसीटीव्ही, वेबकास्टिंग, पेयजल व साफ- सफाई, मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधायें, आईटी एप्लीकेशन, सिंगल विंडो द्वारा अनुमति इत्यादि की समीक्षा की। इसके अलावा मौसम बारिश को देखते हुए मंडी के समीप बनाई गई पार्किंग का भी निरीक्षण कर लिया जाये। साथ ही अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं की भी तैयारी करें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पटले ने कहा कि नोडल अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई निर्वाचन संबंधी रिपोर्ट समय पर भेंजे।

कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन से संबंधित अधिकारी अलर्ट मोड पर रहकर कार्य करें। मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान इस बात का ध्यान रहे कि वहां उल्लेखित जानकारी स्पष्ट हो। सभी एसडीएम एवं पुलिस अधिकारी अपने- अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर कानून व्यवस्था बनाये रखें। सामग्री वितरण की व्यवस्थायें पूरी कर ली जायें। मतदान दलों को दिये जाने वाले लिफाफे एवं आवश्यक सामग्री समय पर तैयार हों।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह और समस्त नोडल अधिकारी मौजूद थे।

लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाता करें मतदान

ग्राम बसाहट के स्थानीय कर्मचारियों का दायित्व

घर घर संपर्क कर मतदान हेतु करेंगे प्रेरित

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में आगामी 26 अप्रैल 2024 को मतदान सम्पन्न होना है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी विभाग प्रमुख को निर्देश दिए कि स्थानीय कर्मचारियों द्वारा स्थानीय स्तर पर टीम तैयार कर बसाहट ग्रामों में डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना है। प्रत्येक विभाग प्रमुख द्वारा जिला, ब्लाक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर मतदाता जागरूकता अभियान की सघन मानिट्रिंग की जाए।

 

बैठक में उप जिला नोडल अधिकारी स्वीप व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजली शाह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

चुनाव का पर्व- देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन- 2024″

मतदान के लिए प्रेरित करने विभिन्न गतिविधियां

 

नरसिंहपुर,।. लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले के नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

 

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आदित्य पब्लिक स्कूल गाडरवारा के छात्र- छात्राओं द्वारा स्केच पेंटिंग के माध्यम से सभी को मतदान दिवस 26 अप्रैल को शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। विकासखण्ड चांवरपाठा के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुलरी, शासकीय हाईस्कूल मर्रावन के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने घर- घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसी तरह शासकीय हाईस्कूल रीछई के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने घर- घर जाकर मतदाताओं से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

 

इस दौरान मतदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों में सुलभ मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों की सहूलियत के लिए रैंप भी बनाए गए है। साथ ही मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों में पेयजल, छायादार शेड, व्हीलचेयर आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों में दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गर्भवती मतदाताओं को भी किसी तरह की परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जायेगा। तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 57 एवं 58 काचरकोना और ग्राम ढुरसुरू में मतदान शपथ दिलाई गई और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

ज़िला स्तरीय फेसिलिटेशन सेंटर

नरसिंहपुर।लोकसभा निर्वाचन- 2024 के तहत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र- 17 होशंगाबाद के अंतर्गत आने वाली जिले की तीन विधानसभा 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा एवं 121- गाडरवारा अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न अधिकारी- कर्मचारियों के मतदान के लिए 22, 23 व 24 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय नरसिंहपुर में जिला स्तरीय फेसेलिटेशन सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा 25 अप्रैल 2024 को सामग्री वितरण स्थल मण्डी प्रांगण नरसिंहपुर में प्रात: 9 बजे से मतदान दल रवानगी तक स्थापित किया जायेगा।

 

नोडल अधिकारी डाकमत पत्र नरसिंहपुर ने राजनैतिक दलों से 22, 23 व 24 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक एवं 25 अप्रैल को कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर में सामग्री वितरण में प्रात: 9 बजे से मतदान दल रवानगी तक उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

 

विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा में बनाये गये पिंक बूथ

नरसिंहपुर।. लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद की विधानसभा क्षेत्र- 120 के अंतर्गत 15 मतदान केन्द्र पिंक बूथ बनायें गये है।

 

इस‍ सिलसिले में मतदान केन्द्र क्र. 07 नगर परिषद कार्यालय पुराना भवन ई. लाइब्रेरी कक्ष क्रं.-2, मतदान केन्द्र क्र. 08 शासकीय मंडी कार्यालय का नया कक्ष, मतदान केन्द्र क्र. 34 शासकीय प्राथमिक शाला भवन नांदिया, मतदान केन्द्र क्र. 35 शासकीय प्राथमिक शाला भवन मानकपुर, मतदान केन्द्र क्र. 41 शासकीय माध्यमिक शाला भवन देवरी, मतदान केन्द्र क्र. 56 शासकीय माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्र. 2 ईश्वपुर, मतदान केन्द्र क्र. 61 शासकीय माध्यमिक शाला भवन भौंरा, मतदान केन्द्र क्र. 81 शासकीय सामुदायिक भवन बारहा, मतदान केन्द्र क्र. 86 शासकीय माध्यमिक शाला भवन पूर्व कक्ष चांवरपाठा, मतदान केन्द्र क्र. 120 शासकीय माध्यमिक शाला भवन चामचोन, मतदान केन्द्र क्र. 121 शासकीय प्राथमिक शाला भवन अटठाईसा, मतदान केन्द्र क्र. 184 शासकीय माध्यमिक शाला भवन पनारी, मतदान केन्द्र क्र. 195 शासकीय प्राथमिक शाला भवन नारगी, मतदान केन्द्र क्र. 202 शासकीय माध्यमिक शाला भवन बटेसरा व मतदान केन्द्र क्र. 203 शासकीय प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष बंदेसुर को पिंक बूथ बनाया गया है। यह जानकारी सहायक निटर्निंग ऑफीसर संसदीय क्षेत्र- 17 होंशगाबाद विधानसभा क्षेत्र- 120 तेंदूखेड़ा ने दी है।

 

विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर में बनाये गये 15 पिंक बूथ

नरसिंहपुर, । लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद की विधानसभा क्षेत्र 119- नरसिंहपुर के अंतर्गत 15 मतदान केन्द्र पिंक बूथ बनायें गये है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान केन्द्र क्र. 102 एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली, मतदान केन्द्र क्र. 105 एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कक्ष क्र. 04 करेली, मतदान केन्द्र क्र. 106 एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कक्ष क्र. 5 करेली, मतदान केन्द्र क्र. 114 सीएम राईज स्कूल भवन कक्ष क्र. 10 करेली, मतदान केन्द्र क्र. 118 एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 करेली बस्ती, मतदान केन्द्र क्र. 119 एकीकृत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 2 करेली बस्ती, मतदान केन्द्र क्र. 166 शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कक्ष क्रमांक 6 नरसिंहपुर, मतदान केन्द्र क्र. 173 संजय शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन नरसिंहपुर का नया हाल कक्ष से लगा कक्ष नरसिंहपुर, 174 संजय शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन का नवीन कक्ष नरसिंहपुर, 175 संजय शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन नरसिंहपुर का नया हाल कक्ष से लगा कक्ष नरसिंहपुर, 177 सीएम राईज एसडीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प. कक्ष नरसिंहपुर, 178 सीएम राईज एसडीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी कक्ष नरसिंहपुर, 179 सीएम राईज एसडीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रयोगशाला का पूर्वी कक्ष नरसिंहपुर, 180 सीएम राईज एसडीएम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रयोगशाला का पश्चिमी कक्ष नरसिंहपुर व 187 शासकीय पीजी कॉलेज भवन हिन्दी विभाग कक्ष क्रमांक 07 नरसिंहपुर को पिंक बूथ बनाया गया है।

 

विधानसभा गाडरवारा में बनाये गये 15 पिंक बूथ

 

नरसिंहपुर।लोकसभा निर्वाचन- 2024 के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17 होशंगाबाद जिले की एक विधानसभा क्षेत्र- 121 गाडरवारा के अंतर्गत 15 मतदान केन्द्र पिंक बूथ बनायें गये है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंक बूथ मतदान केन्द्र क्र. 21 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्र. 05 सांईखेड़ा, मतदान केन्द्र क्र. 23 शासकीय प्राथमिक शाला भवन बरहटा, नगर परिषद सांईखेड़ा, मतदान केन्द्र क्र. 60 शासकीय प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र. 01 बोदरी, मतदान केन्द्र क्र. 86 एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला खैरूआ नप सालीचौका, मतदान केन्द्र क्र. 91 पीडब्ल्यूडी कार्यालय कक्ष क्रमांक 02 गाडरवारा, मतदान केन्द्र क्र. 100 जवाहर कृषि उपज मंडी कार्यालय गाडरवारा, मतदान केन्द्र क्र. 106 अनुसूचित जाति बालक छात्रावास नवीन कक्ष क्र. 06 गाडरवारा, मतदान केन्द्र क्र. 110 शासकीय कन्या माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 02 गाडरवारा, मतदान केन्द्र क्र. 121 शासकीय टाऊन प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रं. 01 गाडरवारा, मतदान केन्द्र क्र. 127 शासकीय प्राथमिक शाला भवन पतलोन, मतदान केन्द्र क्र. 133 शासकीय प्राथमिक शाला भवन मगरमुहां, मतदान केन्द्र क्र. 143 शासकीय प्राथमिक शाला भवन दिघौरी, मतदान केन्द्र क्र. 144 मंगल भवन खैरी नगर परिषद चीचली, मतदान केन्द्र क्र. 157 शासकीय प्राथमिक शाला भवन मध्य कक्ष चीचली व मतदान केन्द्र क्र. 137 शासकीय माध्यमिक शाला भवन अति.कक्ष कठौतिया को बनाया गया है।

 

नुक्कड़ नाटक से दिया मतदाताओं को मतदान करने का संदेश

 

नरसिंहपुर।लोकसभा निर्वाचन- 2024 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं सीईओ जिला पंचायत व नोडल अधिकारी स्वीप श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा विधानसभाओं में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

 

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम मड़ेसुर, झामर व राजमार्ग में नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जिसमें दीपक श्रीवास्तव, नीरज जैन, आजाद मेहरा, नितिन लखेरा, नीतेश जैन, विपनेश जाटव आदि कलाकारों ने गांव- गांव जाकर ग्रामीणवासियों को मतदान करने की शपथ दिलाई।

Aditi News

Related posts