30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

कुंडलपुर,बड़े बाबा को 200 किलो चांदी का छत्र चढ़ाया गया,श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में कुंडलपुर पहुंच रहे

बड़े बाबा को 200 किलो चांदी का छत्र चढ़ाया गया,श्रद्धालु भक्त बड़ी संख्या में कुंडलपुर पहुंच रहे

कुंडलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र, जैन तीर्थ कुंडलपुर में युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सभी शिष्य मुनि संघ, आर्यिका संघ कुंडलपुर में विराजमान है ।बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों का कुंडलपुर आने का क्रम जारी है। श्रद्धालु भक्त पूज्य बड़े बाबा के दर्शन ,अभिषेक ,शांति धारा ,पूजन कर पुणर्याजन कर रहे हैं ।वहीं सभी मुनि संघ आर्यिका संघ के दर्शन वंदन एवं आहार चर्या में भाग लेने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। गर्मी में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हो रहा है। प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक ,शांति धारा, पूजन, विधान हुआ ।अभिषेक शांति धारा करने का सौभाग्य पदम जी राजेंद्र जी हुकुम प्रकाश प्रतीक वैभव तक्ष जी हरसोटा परिवार कोटा, श्रीमती सुशीला बाई अशोक राजकुमार ताराचंद विकास जी ठौरा परिवार कोटा, ऋषभ मोहिवाल चांदबाई मनीष सारिका परिवार कोटा, श्यामा जी अजय जैन राहुल वत्सल सपरिवार मेरठ ने प्राप्त किया ।इस अवसर पर आचार्य श्री का भक्ति भाव से पूजन किया गया एवं मुनि श्री के मंगल प्रवचन हुए। बड़े बाबा के दरबार में 200 किलो चांदी का छत्र ,70 किलो चांदी का भामंडल, 65 किलो चांदी के चंवर दिल्ली के परिवार द्वारा प्रदत्त किए गए जो बड़े बाबा के दरबार में लगाए गए । सांयकाल भक्तांमर दीप अर्चना, पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती हुई।

Aditi News

Related posts