33.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर । कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जनभागीदारी अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा पूर्व बैठक में स्वीकृति एवं अनुमोदित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि शासकीय विधि महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए देवरीकला में चार हेक्टर भूमि आवंटित की जा चुकी है। निर्माण एजेंसी द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। विश्व बैंक परियोजना के तहत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में विस्तारीकरण के लिए राशि प्रदान की जा चुकी है। निर्माण एजेंसी पीआईयू द्वारा अगले सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जायेगा।

 

बैठक में महाविद्यालय कन्या छात्रावास की बाउंड्रीबाल का निर्माण, विधि विभाग की संबद्धता शुल्क भुगतान एवं अन्य निर्माण व सुधार कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई। कलेक्टर द्वारा कन्या छात्रावास से लगी हुई भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि छात्रावास की बाउंड्रीबाल का प्राक्कलन तैयार कर शीघ्रता से प्रस्तुत करें, ताकि कन्या छात्रावास को शीघ्र प्रारंभ किया जा सके।

 

बैठक में प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा, इंजी. श्री सुनील कोठारी, श्री मनमोहन सलूजा, श्री राकेश दुबे, इंजी. श्री अरविंद किटहा, श्री मनोज झारिया, श्री अभिषेक ठाकुर, श्री आरबी सिंह, जनभागीदारी प्रभारी डॉ. शोभाराम मेहरा, डॉ. राजेश कुमार ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी श्री भरत सिंह ठाकुर, श्री बीएस शर्मा, अब्दुल करीम खान, श्री प्रतीक साहू, समिति के अन्य सदस्य और अधिकारी मौजूद थे।

 

बैठक उपरांत कलेक्टर सुश्री बाफना ने महाविद्यालय परिसर, कन्या छात्रावास, पुस्तकालय के अंतर्गत ई- ग्रंथालय, एनसीसी विभाग एवं विभिन्न कक्षों और खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान खेल मैदान में सुधार कार्य कराने के निर्देश दिये। खेल मैदान से लगे नाले का निर्माण कराने के लिए नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर को निर्देशित किया।

Aditi News

Related posts