संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में निकली आक्रोश रैली नरसिंहपुर शहर में
आज नरसिंहपुर शहर में आक्रोश रैली निकाली,,गई जो शहर के कोने-कोने से संजय सिंह रिहा करो और केंद्र सरकार की विरोध नीति के विरोध में जगह हुई जमकर नारेबाजी रैली के दौरान बाबा साहब अंबेडकर जी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्या अर्पण जिला अध्यक्ष देवी पटेल ,, पंडित नरेश भार्गव गोरी सिलावट किशोर भानु साहब बाबूजी मुरारी लाल श्रीवास्तव प्रेम नारायण कौरव जमील खान
राकेश झरिया द्वारा माल्याअर्पण किया गया। इस रैली में मुख्य तौर पर जिला उपाध्यक्ष शब्बीर मंसूरी शैलेंद्र सिंह जाट ओम झरिया ,,रितेश कौरव ,,राजेश जाट विमल वानगात्री ,गणेश महोबिया सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सम्मिलित हुए रैली में गोरी सिलावट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल का काफिला नरसिंहपुर शहर पहुचा ।
