ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, अयोध्या वापिसी पर राकेश कहार ने रामकाजियो से भेंट की

अयोध्या वापिसी पर राकेश कहार ने रामकाजियो से भेंट की

गाडरवारा । रामजन्म भूमि आंदोलन के एक सहभागी और राष्ट्रीय विचार धारा से ओतप्रोत व्यक्तिव के धनी प्रिय राकेश कहार (हनुमान वार्ड) अपनी भावनाओं से उध्देलित हो अपने आप को अयोध्या धाम में रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपरांत दुसरे दिन ही रामलला के दर्शन के लिए प्रसन्नता के साथ अयोध्या जी गये और आंनद, मनभावन दर्शन कर मन संतुष्टि कर अपने आपको धन्य सौभाग्य शाली मानते हैं ।उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की व्यवस्था समुचित थी, कहीं कोई परेशानी नहीं हुई, दर्शन भी खूब अच्छी तरह से हुए। आगे बताया कि दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है और लोग राम गीत, भजनों और गगन भेदी जयकारे करते हुए अपना विशिष्ट उत्साह प्रगट करते नजर आये। वहीं दूसरी ओर अयोध्या वापिसी पर राकेश कहार ने 1990 के दशक में राम मंदिर के आंदोलन में. शामिल प्रमुख रामकाजियो से भेंट की और प्रसाद घर घर जाकर दीया! उल्लेखनीय है कि श्री कहार भी आंदोलनकारियों में शामिल है।आज वे अशोक मोलासरिया के यहां जाकर भेंट की और प्रसादी दी,मोलासरिया परिवार में आपका तिलक लगाकर और परम्परागत संस्कृति के अनुसार भेट भी दी गई । राकेश भाई ने सर्वश्री शिवाकांत मिश्रा जिनके पिता चन्द्रिका प्रसाद ने नगर में इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अपना विशिष्ट योगदान किया था, नवनीत चाचा, भूपेंद्र प्रतापसिंह ठाकुर, घनश्याम सिंह राजपूत, राधावल्लभ काबरा, अनूप जैन शरद मोलासरिया, बृजभूषण नटवर अग्रवाल, सुरेश श्रीवास्तव, नरेंद्र राय, आदि से भेट कर प्रसाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की ।

Aditi News

Related posts