38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की सराहनीय व प्रभावी पहल जल संरक्षण व संवर्द्धन हेतु बोरी बंधान किया गया

मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की सराहनीय व प्रभावी पहल जल संरक्षण व संवर्द्धन हेतु बोरी बंधान किया गया

मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखण्ड व जिला नरसिंहपुर की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पस्ताना के तत्वाधान में पस्ताना ग्राम की *पिटुआ नदी* पर प्रस्फुटन समिति पस्ताना व मुंगमानी सेक्टर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव के संयुक्त प्रयास से जल संरक्षण व संबर्द्धन हेतु प्रभावी पहल स्वरूप बोरी बंधान किया गया।यह बोरी बंधान स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता व स्वाबलंबन के आधार पर जल संरक्षण व संबर्द्धन हेतु किया गया है,जिससे कि नदी के बहते पानी को रोककर भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के साथ गर्मियों में पशुओं,जीव-जंतुओं के साथ-साथ आम लोगों को भी जल प्राप्त हो सकेगा और गर्मी में इस पानी से कृषि सिंचाई कर कृषि उत्पादन में बढोत्तरी करते हुए आस-पास के लोग अपनी आर्थिक उन्नति भी कर सकेंगे।यह बोरी बंधान नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति डोंगरगांव एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पस्ताना के सदस्यों वे संयुक्त प्रयास से किया गया जिसमे मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा की विशेष सक्रिय भूमिका के साथ उपस्थिति रही। आने वाले समय मे सभी समितियों के माध्यम से यथा संभव स्थलों को चिन्हांकित कर ऐसे बोरी बंधान करते हुए जल संरक्षण व संबर्द्धन की दिशा में एक पहत्वपूर्ण व प्रभावी कार्य किया जाएगा जिससे न केवल जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि गर्मियों में लोगों को जल की उपलब्धता तथा पशुवों के साथ-साथ जीव-जंतुओं को पीने योग्य पानी मिल सकेगा और कृषि हेतु सिंचाई ले रकबेइन भी बढ़ोत्तरी होगी।बोरी बंधान के इस कार्य में नवांकुर समिति के आद्यक्ष प्रकाश सिंह लोधी सदस्य गोकुल कुर्मी तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पस्ताना के आद्यक्ष,सचिव,कोसाद्यक्ष के साथ-साथ समिति सदस्यों की सराहनीय भूमिका व सहभागिता रही।

Aditi News

Related posts