30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
धर्म

श्री श्री श्री जगन्माता राजराजेश्वरी स्थापना एवं भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव.. 22 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, शिवराज व तोमर करेंगे नूतन देवालय के चितशक्ति मुख्यद्वार का उद्घाटन..

श्री श्री श्री जगन्माता राजराजेश्वरी स्थापना एवं भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव..

22 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, शिवराज व तोमर करेंगे नूतन देवालय के चितशक्ति मुख्यद्वार का उद्घाटन..

महाअनुष्ठान में अनेक संत महात्माओं का पदार्पण, प्रतिदिन कथा प्रवचन व रासलीला..

करेली। विदेह कैवल्य मुक्त, परमहंस, परिव्राजकाचार्य, ज्ञानाक्षी पीठाधीश्वर, अनंत श्री विभूषित, स्वामी शिवरतन पुरी जी महाराज (श्री तिरुचि स्वामी जी महाराज) श्री कैलाश आश्रम, श्री राजराजेश्वरी नगर बेंगलुरु की महती कृपा से उत्तर प्रदेश के श्री नैमिषारण्य पुण्य तीर्थ स्थित श्री राजराजेश्वरी मंदिर, स्कंदाश्रम, गयावर रोड में आयोजित श्री श्री श्री जगन्माता राजराजेश्वरी स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर भारतवर्ष के अनेक संत महात्माओं का पदार्पण होगा एवं प्रतिदिन कथा प्रवचन व रात्रि रासलीला का भव्य आयोजन है। श्री मां राजराजेश्वरी जी, श्री मां नर्मदा जी के अनन्य साधक, तपोनिष्ठ संत प्रवर, परिव्रजकाचार्य, अनंत श्री विभूषित, परम पूज्य सदगुरुदेव श्री श्री श्री स्वामी जी महाराज हीरापुर वालों एवं श्री राजराजेश्वरी भक्त मंडल हीरापुर धाम मप्र के संयोजकत्व में आगामी 14 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक आयोजित महोत्सव में नव्य, भव्य एवं दिव्य मंदिर में ललिता, पराम्बा, भगवती, महादेवी, श्रीविद्या, महात्रिपुरसुंदरी मां श्री श्री श्री राजराजेश्वरी देवी जी की भव्यातिभव्य स्थापना की जावेगी।

*चितशक्ति द्वार (प्रमुख द्वार) का उद्घाटन..*

नैमिषारण्य धाम गयावर मार्ग पर नवनिर्मित श्री स्कंदाश्रम, श्री श्री श्री जगदंबा राजराजेश्वरी के नूतन देवालय के चितशक्ति द्वार (प्रमुख द्वार) का उद्घाटन गुरुवार 22 फरवरी 2024 को मध्यान्ह 1 बजे श्री गोरखनाथ पीठाधीश्वर, अनंत श्री विभूषित, पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज (मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन) के कर कमलों से संपन्न होगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अनेक विशिष्टजनों की विशेष, सारस्वत उपस्थिति रहेगी।

*भारतवर्ष के संत महात्माओं का पदार्पण..*

भव्य अनुष्ठान में आमंत्रित धर्माचार्य, संत महात्माओं में अनंत श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद जी महाराज ज्योर्तिमठ बद्रीकाश्रम उत्तराखंड, श्रीमद् जगतगुरु पूज्य रामानुजाचार्य स्वामी विश्वेशप्रपन्नाचार्य जी महाराज रामकथा प्रवक्ता सुग्रीव किला अयोध्या, अनंत श्री विभूषित पूज्य कामदगिरि पीठाधीश्वर श्रीमद जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री रामस्वरूपाचार्य जी महाराज कामदगिरि मुख्यद्वार चित्रकूट, अनंत श्री विभूषित पूज्य जगतगुरु अविचल देवाचार्य जी महाराज गुजरात, अनंत श्री विभूषित पूज्य जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामराजेश्वराचार्य माऊली सरकार रुकमणी पीठ विदर्भ महाराष्ट्र, अनंत श्री विभूषित पूज्य स्वामी धर्मदेव जी महाराज पाटौदी हरियाणा, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद जी महाराज चारधाम मंदिर उज्जैन, अनंत श्री विभूषित पूज्य जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी घनश्यामाचार्य जी प्रयागराज, अनंत श्री विभूषित पूज्य जगतगुरु हनुमतद्वाराचार्य स्वामी श्री महावीर दास ब्रह्मचारी जी महाराज झांसी, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर महंत कौशल किशोरदास बड़े भक्तमाल अयोध्या, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी विद्याचैतन्य जी महाराज नैमिषारण्य, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर कमल नयनदास जी महाराज मणिरामदास जी छावनी अयोध्या, अनंत श्री विभूषित पूज्य विष्णुदत्त ब्रह्मचारी जी महाराज बापौली एवं मांगरोल आश्रम, अनंत श्री विभूषित पूज्य आचार्य दंडी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज काशी, अनंत श्री विभूषित पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉ स्वामी नरसिंह दास जी महाराज नरसिंह मंदिर गीताधाम जबलपुर, अनंत श्री विभूषित पूज्य स्वामी प्रणवानंद सरस्वती जी महाराज श्री मार्कंडेय सन्यास आश्रम ओंकारेश्वर, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर मदनमोहन दास राधे राधे बाबा इंदौर, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती जी महाराज लखनऊ, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर जनार्दन हरि जी महाराज फैजपुर महाराष्ट्र, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर रामस्वरूप दास राजकोट, अनंत श्री विभूषित पूज्य श्री षणमुख अडिकल स्वामी जी महाराज श्री साधु स्वामीजी मठ पलनी तमिलनाडु, अनंत श्री विभूषित पूज्य श्रीमद् स्वामी सुद्धानंद जी महाराज श्री रामकृष्ण तपोवनम तिरूपराई थुरई तमिलनाडु, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर श्री मधुसूदन आनंदपुरी जी महाराज ओमकार हिल्स आश्रम बेंगलुरु, अनंत श्री विभूषित पूज्य स्वामी नर्मदानंद पुरी जी महाराज श्री गीता स्वाध्याय मठ अमरकंटक, अनंत श्री विभूषित पूज्य परमेश्वर दास त्यागी जी महाराज श्री मयूर कुटी आश्रम परिक्रमा मार्ग वृंदावन, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर श्री केशव जी महाराज सरदार नगर सीहोर, आचार्य शैलेंद्र शास्त्री जी महाराज नैमिषारण्य, अनंत श्री विभूषित पूज्य स्वामी सत्यानंद जी महाराज श्री रामकृष्ण तपोवनम तमिलनाडु, अनंत श्री विभूषित पूज्य रामानंद कुंवर गुरुवर स्वामी जी तमिलनाडु, अनंत श्री विभूषित पूज्य प्रकाशनाथ जी स्वामी आदि चुन चुन गिरी महासंस्थान मठ नैमिषारण्य शाखा, अनंत श्री विभूषित पूज्य स्वामी चेतनानंद जी महाराज सन्यास आश्रम चाणोद गुजरात, अनंत श्री विभूषित पूज्य स्वामी सदाशिवपुरी भागवत पादाचार्य स्वामी श्री सुरेश्वरानंद जी महाराज समयपुरम आश्रम श्रीरंगपट्टनम मैसूर, अनंत श्री विभूषित पूज्य महामंडलेश्वर गिरीशदास जी महाराज श्रीराम जानकी मंदिर बकतरा रायसेन, अनंत श्री विभूषित पूज्य स्वामी विष्णुदास जी महाराज रिछावर नरसिंहपुर, अनंत श्री विभूषित पूज्य गजेंद्रनाथ जी स्वामी आदि चुन चुन गिरी महासंस्थान मठ नैमिशारण्य शाखा, आचार्य पंडित श्री कृष्णकांत जी शास्त्री भागवत किंकर वृंदावन धाम के सानिध्य में धर्म सरिता का प्रवाह होगा।

*देशभर से आएंगे भक्त एवं श्रद्धालु..*

महोत्सव के अंतर्गत 15 से 21 फरवरी, प्रतिदिन अपराह्न 1 बजे से 5:30 बजे तक प्रवचन एवं रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक श्री राधाकृष्ण लोक कला भारतीय मंडल श्रीधाम वृंदावन द्वारा भव्य रासलीला का मंचन किया जावेगा। माघ शुक्ल त्रयोदशी गुरुवार 22 फरवरी 2024 को स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा होगी। महाअनुष्ठान में मप्र, उप्र, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, सहित देशभर से बड़ी संख्या में श्री राजराजेश्वरी भक्त परिवार के सेवकों सहित धर्मप्रेमीजनों, मातृशक्ति का पावन तीर्थ नैमिषारण्य में धर्म, सत्संग हेतु समागम होगा।

Aditi News

Related posts