भागीरथ तिवारी, करेली
132 के व्ही लाइन के पोल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है l
करेली मिट्टी के कार्यों को लेकर नियमों की किस तरह अवहेलना की जाती है इसका जीता जाता है उदाहरण करेली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोदसा में देखने को मिला यहां पर खेरी महलपुरा जाने वाले रोड के बाजू से लगभग 1 किलोमीटर अंदर बड़ी संख्या में मिट्टी की खुदाई की जा रही है l इस मिट्टी की खुदाई करके समय 132 के व्ही की लाइन के पोल के पास से मिट्टी की खुदाई की जा रही है l पोल के पास से चारों तरफ की जा रही है मीडिया को जानकारी लगती है गुरुवार को शाम को 5:00 बजे टीम पहुंचती है तो वहां पर देखते हैं कि इस लाइन के पास से बड़ी संख्या में मिट्टी के खुदाई की गई मीडिया की जानकारी लगते हैं ही स्थल पर देखा कि खुदाई में लगी हुई जेसीबी मशीन और डंपर स्थल से भाग गए जिस पोल के पास खुदाई की गई वहां पर देखा कि इस पोल के पास हीरो होंडा की मोटरसाइकिल एमपी 49 एम आई 2397 खड़ी हुई थी मिट्टी की खुदाई के संबंध में बताया जाता है कि यह खुदाई लगभग 10 से 15 फुट गहरी की जा रही है l