मतदान दलों के सदस्यो का प्रशिक्षण जारी
मतदान प्रक्रिया से संबंधित नियमों एवं ईवीएम संचालन से जुड़ी जानकारियों का कर्मचारी ले रहे प्रशिक्षण
गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में मतदान दलों के सदस्यों का प्रशिक्षण दूसरे दिन भी जारी रहा। दो सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डी के पटैल,अनूप शर्मा, प्रतुल इंदुरख्या, सुशील शर्मा, सतीश नाईक, राजेश गुप्ता, वेणीशंकर पटैल, मोहन मुरारी दुबे,संतोष श्रीवास, मनीष शंकर तिवारी, गजेंद्र कौरव, सत्यम ताम्रकार, उत्तम वर्मा, विनीत नामदेव एवं सुनील सोनी द्वारा विधानसभा निर्वाचन में मतदान सामग्री सहित मतदान संपन्न कराने एवं सामग्री जमा करने से जुड़ी सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी मतदान दलों के सदस्यों को विस्तारपूर्वक दी गई एवं उनके द्वारा कहा गया कि मतदान दलों के सदस्य पूर्ण सक्रियता से प्रशिक्षण को हासिल करें जिससे कि गलतियों की गुंजाइश न रहे। प्रशिक्षण का नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन ने निरीक्षण करते हुए निर्वाचन से जुड़े प्रश्न कर्मचारियों से पूछे । प्रशिक्षण के दूसरे दिन व्यवस्थाओं में निर्वाचन कार्यालय से कर्मचारी आदि सक्रिय रहे।