25.7 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 47 पेटी देशी/विदेशी शराब कीमत 2 लाख रूपये की तथा परिवहन तथा रेकी में प्रयुक्त सफारी एवं पल्सर मोटर सायकल कीमती 10 लाख रूपये की जप्त

‘‘आपरेशन शिकंजा’’ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

47 पेटी देशी/विदेशी शराब कीमत 2 लाख रूपये की तथा परिवहन तथा रेकी में प्रयुक्त सफारी एवं पल्सर मोटर सायकल कीमती 10 लाख रूपये की जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिह एवं के मार्ग दर्शन में थाना खमरिया की टीम द्वारा 2 आरोपी को 47 पेटी देशी/विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनॉक 14-6-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग सफारी वाहन में अवैध शराब कुण्डम से जबलपुर की ओर आ रही है सूचना पर नाकाबंदी हेतु आमाखोह की जाते समय जैसे ही पिपरिया पहुॅचे तभी कुण्डम तरफ से मुखबिर के बतायी हुयी सफेद रंग की सफारी क्रमांक एमपी 53 सीए 0514 आते दिखी जो पुलिस को देखकर सोनपुर की ओर मुड़ गई जिसका पीछा करते हुये सोनपुर केनाल के पुल के पहले रास्त में वाहन का हार्न बजाकर उक्त वाहन का रोकने का प्रयास किया जो वाहन चालक वाहन को न रोकते हुये शासकीय वाहन में कट मारकर शासकीय कार्य को रोकने हेतु टक्कर मारा जिससे पुलिस वाहन रोड के किनारे स्कूल वाउण्ड्री से टकरा कर छतिग्रस्त हो गया तुरंत शासकीय वाहन से उतरकर मोटर सायकल एवं राहगीर की मोटर सायकल से उक्त सफारी वाहन का पीछा किये सोनपुर सुंदरपुर होते हुये चिमनी के पास चहिया पोल्ट्री फार्म परियट में वाहन को रूकवा कर वाहन चालक का पकड़े उसी समय बिना नम्बर की पल्सर मोटर सायकल में 2 लड़के आकर छीना झपटी करने लगे और बोले कि इस गाड़ी में कुछ नहीं है इस छोड़ो कहकर शासकीय कार्य में बाधा पहुॅचाये जिससे प्रधान आरक्षक नीलकंठ एवं आरक्षक वशिष्ठ को चोटें आयीं इसी दौरान सफारी वाहन का चालक जंगल तरफ गाड़ी छोड़कर भाग गया , शासकीय कार्य में बाधा पहॅुॅचाने वाले दोनों व्यक्तियों को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपने नाम क्रमशः मोंटी शुक्ला उर्फ रोहित उम्र 24 वर्ष निरवासी पानी की टंकी के पास चांदमारी तलैया घमापुर तथा शुभम सेन उम्र 23 वर्ष निवासी पटैल मोहल्ला सालीवाड़ा थाना बरेला वर्तमान पता बरउ मोहल्ला चुंगी चौकी घमापुर बताये एवं सफारी वाहन को छोड़कर भागने वाले चालक का नाम बरऊ मोहल्ला चुंगी चौकी घमापुर निवासी रिक्की उर्फ दीपक मौर्य बताये तथा रिक्की के फोन करने पर कुण्डम के पास तिलसानी से उक्त वाहन के आगे आगे रैकी कर पुलिस की उपस्थिति की जानकारी देते हुये शराब भरी हुयी सफारी तिलसानी से जबलपुर तक पहुॅचाना स्वीकार किये । सफारी को चैक करने पर बीच की सीट एवं पीछे की सीट में कुल 47 पेटी शराब की रखीं मिली जिसमें 4 पेटी गोवा विस्की के कुल 200 पाव तथा 2 हजार 150 पाव देशी शराब कुल कीमती लगभग 2 लाख रूपये के रखी मिली जिसे परिवहन में प्रयुक्त सफारी क्रमांक एमपी 53 सीए 0514 तथा रैकी में प्रयुक्त पल्सर वाहन के जप्त करते हुये आरोपी मोंटी शुक्ला उर्फ रोहित , शुभम सेन एवं सफारी वाहन का फरार चालक रिक्की उर्फ दीपक मौर्य के विरूद्ध धारा 353, 34 भादवि तथा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक बिनोद पटैल, गोवर्धन ठाकुर, ब्रजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नीलकंठ, अम्बिका पाण्डे, आरक्षक बहादुर शमश्ेार, आकाश, वशिष्ठ की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts