29 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल में पुलिस आवास निगम,अनुबंध के आधार पर सहायक अभियंता के रूप में काम कर रही सब इंजीनियर निकली 7 करोड़पति

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त की टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली आय से अधिक संपत्ति के मामले में एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में (संविदा) काम करने वाली सब इंजीनियर हेमा मीणा के यहां छापेमारी की गई जिसमें उनके विदिशा, रायसेन और भोपाल स्थित ठिकानों पर भी लोकायुक्त ने रेड डाली। हेमा मीणा जो कि पुलिस आवास निगम, भोपाल के साथ अनुबंध के आधार पर सहायक अभियंता के रूप में काम कर रही हैं और उनको मात्र प्रति माह 30 हजार रुपये के निश्चित वेतन पर कार्य कर रही थी लेकिन उनके परिसरों पर छापेमारी की तो सब इंजीनियर के पास 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति की आसामी निकली। प्राप्त सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने पति को तलाक भी दे दिया है । अब तक हुई वसूली की सूची इस प्रकार है

1. भोपाल में 20 हजार वर्गफीट की जमीन पर लग्जरी हाउस।

2. कई शहरों में लग्जरी फार्म हाउस और प्रॉपर्टी।

3. पिट बुल और डोबर्मन समेत महंगी नस्लों के 100 से ज्यादा कुत्ते।

4. कुत्तों के लिए खाना बनाने वाली 2.5 लाख की मशीन।

5. महंगी और आयातित सिगरेट और शराब के संग्रह के साथ दो रेव पार्टी रूम।

6. थार, पिक अप वैन और टैंकर समेत 20 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां।

7. 97″ डिजिटल साइनेज टीवी का कोरिया से आयात किया गया, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है।

9. विभिन्न विदेशी नस्लों की 70 से अधिक गायें।

पहले भी उसके खिलाफ एक पूछताछ शुरू की गई थी लेकिन उन्होंने अपने रुतबे के चलते उसे जाँच एवं पूछताछ को रोंकने में कामयाब रही।

Aditi News

Related posts