ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,बच्चों को बताएं उनके मौलिक अधिकार

बच्चों को बताएं उनके मौलिक अधिकार

गाडरवारा । म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय . श्री एम ० के ० शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा में दोपहर 02:00 बजे ग्राम पंचायत हाई स्कूल सीरेगाव तहसील गाडरवारा में विश्व अंतराष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष्य में न्यायाधीश सुश्री भानु पण्डवार , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में सुश्री भानु पण्डवार , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा द्वारा विद्यार्थियों को विश्व अंतराष्ट्रीय न्याय दिवस के संबंध में एवं बच्चों को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया एवं कार्यालय द्वारा संचालित पैनल अधिवक्ता योजना एवं महिला से संबंधित सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई । उक्त शिविर में शाला से श्रीमति सरिता पटैल शिक्षक , श्रीमति अर्चना झारिया , श्रीमति प्रतिभा राय श्री राजेश सोनी , मोहन लाल ठाकुर, रामकुमार राजपूत एवं पी ० एल ० व्ही ० रामकृषण राजपूत , नितिन राजपूत एवं ग्रामीणजनों की  उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया ।

Aditi News

Related posts