32.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, धानक समाज जनकल्याण समिति ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

धानक समाज जनकल्याण समिति ने किया प्रतिभाओं को सम्मानित

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय आचार्य महल में धानक समाज जनकल्याण समिति जिला नरसिंहपुर द्वारा पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 10 वी, 12 वी, स्नातक, स्नात्कोत्तर , इंजीनियरिंग एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय परिणाम देने वाले सामाजिक छात्र छात्राओं, शासकीय सेवा में चयनित हुए सामाजिक युवाओं, गौसेवक समाजसेवी ,आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओ , राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सामाजिक खिलाड़ियों एवं सामाजिक जनप्रतिनिधियों को मंचासीन अतिथियों ने स्मृति चिन्ह एवं फाइल भेंट कर सम्मानित किया एवं सभी सम्मानित लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती पूजन से किया गया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर सामाजिक बंधुओं ने किया। कार्यक्रम के अतिथि नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रीतेश राय ने कहा कि धानक जनकल्याण समिति द्वारा सामाजिक छात्र छात्राओं एवं युवाओं सहित समाज की प्रतिभाओं का सम्मान अत्यंत सराहनीय कार्य है। इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष रामेश्वर धानक ने कहा कि हम लोगो ने पिछले वर्ष भी सामाजिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया था। धानक समाज जिला नरसिंहपुर के अध्यक्ष भुवन धानक ने कहा कि धानक समाज मे प्रतिभाओं की कोई कमी नही है । समाज के युवा हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में धानक समाज के वरिष्ठ सदस्य धनराज सिंह धानक ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारी समाज के छात्र छात्राएँ एवं युवा सदैव समाज का नाम रोशन करें इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाये। यदि पढ़ लिखकर समाज के युवा बेहतर कार्य करेंगे तो हम सभी एवं पूरी समाज गौरवांवित होगी। कार्यक्रम मे धानक समाज के बच्चों, छात्र छात्राओं एवं युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मंच संचालन हेमराज सिसोदिया ने किया। कार्यक्रम में पार्षद अर्चना धानक, भुवन धानक, पर्वत सिंह सिसोदिया, बाबूलाल बिलझारिया, चोखेलाल बिलझारिया , भगवानदास चित्तोडिया, जीवनलाल मलैया, कृष्णा मलैया सरपंच, वंदना धानक ,राधेलाल बिलझारिया, फूलचन्द बिलोठिया, रामेश्वर बिलोतिया, राजकुमार धानक, देवेंद्र बिलोठिया, जग्गू धानक, भोजराज धानक , अमर सिंह बिलोतिया, गोविंद सिंह सिसोदिया सहित धानक समाज के अनेक बंधुओ, महिलाओं एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही

Aditi News

Related posts