32.1 C
Bhopal
May 11, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा बृजधाम भवन में हुआ समरसता यात्रा का भव्य स्वागत

बृजधाम भवन गाडरवारा में हुआ समरसता यात्रा का भव्य स्वागत

संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का मंदिर निर्माण एवं चरण पादुका समरसता यात्रा का आगमन स्थानीय बृजधाम मैरिज हॉल गाडरवारा में आगमन हुआ।
यात्रा का स्वागत सम्मान हरीश कोरी अध्यक्ष कोरी समाज गाडरवारा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कोरी युवा संगठन गाडरवारा, एवं म प्र.अजाक्स गाडरवारा का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में अनुसूचित जाति/जनजाति के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। शासन की मंशानुरूप समरसता यात्रा के दौरान प्रदेश में पहली बार अनुसूचित जाति संगठनों जिनमें कोरी समाज संगठन,व म.प्र अजाक्स ने निरंतर भारी बारिश के बीच प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम संपन्न कराया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंदगिरि महाराज,अध्यक्ष म.प्र गौ पालन एवं संवर्धन बोर्ड कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त,डॉ. जितेंद्र जामदार उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, माननीय अमिता चपरा अध्यक्ष म.प्र.राज्य महिला वित्त एवं विकास निगम कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त, पं.अभिलाष मिश्रा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, महंत बालक दास ,कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय गौतम पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, माननीय पं.शिवाकांत मिश्रा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गाडरवारा,विशेष अतिथि के रूप में सौरभ राय उपाध्यक्ष म.प्र.राज्य सहकारी जैविक संघ एवं जिला संयोजक संत रविदास जी मंदिर निर्माण समरसता यात्रा जिला नरसिंहपुर,विनीत नेमा जिला उपाध्यक्ष,पीयूष जैन मंडल अध्यक्ष गाडरवारा, शैलेश कौरव महामंत्री, पं. मुकेश बसेड़िया समाजसेवी,हरीश कोरी अध्यक्ष कोरी समाज गाडरवारा एवं संरक्षक अनुसूचित जाति जनजाति संयुक्त मोर्चा, विष्णु शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद तेंदूखेड़ा,बीएस परिहार वरिष्ठ समाजसेवी, राजेश नेमा,बाबूलाल जाटव सदस्य प्रदेश कार्य समिति अनु.जाति मोर्चा,मंगल जाटव पार्षद प्रतिनिधि,मलखान मेहरा अजाक्स महासचिव ,प्रदीप अहिरवार संभागीय सचिव ,प्रीतम अहिरवार जिलाध्यक्ष अहिरवार समाज संघ, राजकुमार ठाकुर, धनीराम कोरी,मानकलाल अहिरवार प्रबक्ता अजाक्स महेंद्र कोरी, कमलेश बैरागी,ब्रजेन्द्र राय सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन परिचय उनके सामाजिक सुधार कार्यों का उल्लेख कर चरण पादुका पूजन करते हुए तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सागर में एक सौ दो करोड़ रूपये की लागत से संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर व स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।
समरसता यात्रा कार्यक्रम के समापन के अवसर पर चंचल कोरी पार्षद सभापति (राजस्व)नगर पालिका परिषद गाडरवारा एवं विधानसभा संयोजक संत रविदास समरसता यात्रा, के द्वारा आभार एवं कार्यक्रम का संचालन बंशीलाल अहिरवार अध्यक्ष अजाक्स गाडरवारा के द्वारा किया गया।

Aditi News

Related posts