35.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा, बेटियो की शिक्षा व सम्मान को समर्पित रहे नवरात्रि*

*बेटियो की शिक्षा व सम्मान को समर्पित रहे नवरात्रि*

गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने महाअष्टमी पर अपने गृह ग्राम पुरैना रंधीर सिद्ध पीठ मां विजयासन धाम में भंडारे प्रसादी के साथ कन्याओं का पूजन कर उन्हें वस्त्र,श्रंगार, व बेटी शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु पठन,लेखन ,सामग्री, प्रदान कर पैर धोकर देवी स्वरूप कन्याओं का आशीर्वाद लिया ,मां अष्टमी की पावन तिथि में मैयाजी की महानिशा पूजन व हवन कर सर्व मंगल की कामना की उपरोक्त अवसर पर वरिष्ठ यज्ञाचार्य पं श्री शिवेंद्र त्रिवेदी द्वारा विधि विधान से पूजन व हवन कर्म कराया  । सुरेश बसेड़िया, परषोतम तिवारी,अटल बसेड़िया, प्रिंन्स बसेड़िया , मुकुल पाराशर, शिवप्रसाद मेहरा, चंदन कुशवाहा , शिवप्रसाद कुशवाहा, निरंजन कहार ,चंद्रभान श्रीवास , राजेश मेहरा आदि भक्तों ने कन्याओं की सेवा में विशेष सहयोग किया। साथ ही नजदीकी ग्रामो के आसपास दुर्गा पंडाल में महाआरती कर बेटियो के पद प्रक्षालन कर उन्हें वस्त्र, श्रंगार के साथ लेखन सामग्री प्रदान कर आशीर्वाद लिया तथा मंच से समितियो व ग्रामवासियों को देवी स्वरूप कन्याओं की शिक्षा ,सुरक्षा , सम्मान व वृद्ध मातापिता की सेवा के साथ नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया । मुकेश बसेड़िया अपने गुरुदेव पं भगवत प्रसाद जी भार्गव के सानिध्य में सतत 19 वर्षों से सिद्धपीठ मां विजयासन धाम में चैत्र नवरात्रि में जवारे स्थापना के साथ तथा आशिवन नवरात्रि में कलश स्थापना के कर देवी पूजन के साथ साथ कन्याओं का भण्डारा व पूजन कर बेटियों की शिक्षा व सम्मान कर बेटियो की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है । समाजसेवी बसेड़िया का कहना है कि देवी प्रतिमा के पूजन से पहले साक्षात बेटियो को सम्मान,सुरक्षा व शिक्षा प्रदान की जाए तब ही मां दुर्गा का पूजन सार्थक व सफल होगा।मुकेश बसेड़िया ने नवरात्रि में प्रतिदिन कन्याओं के पांव पखार कर चरणामृत लेकर पूजा कर उन्हें वस्त्र ,श्रंगार,लेखन सामग्री प्रदान कर देवी पंडालों में बेटियो की शिक्षा व सुरक्षा के संकल्प दिलाये।

Aditi News

Related posts