34.5 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार07 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग डेढ लाख रूपये का जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रहार

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार07 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग डेढ लाख रूपये का जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय अग्रवाल (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर की टीम द्वारा 7 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी गोरखपुर श्री अरविन्द चौबे ने बताया कि आज दिनंाक 21-7-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 2 लड़के 2 बैग में गांजा लिये बेचने हेतु महर्षि स्कूल के बगल के मैदान में खड़े हैं, एक लड़का सफेद टीशर्ट एवं काला लोवर, दूसरा लड़का काली टीशर्ट तथा काले रंग का लोवर पहने है। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर द्वारा बताये स्थान महर्षि स्कूल के बगल के मैदान में दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 2 लड़के खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनों ने नाम पता पूछने पर अपने नाम अनुज उर्फ बाबू कटियार पिता ऋषिराज कटियार उम्र 19 वर्ष निवासी पंसारी मोहल्ला गोरखपुर एवं अमित प्रधान पिता सरजू प्रधान उम्र 19 वर्ष निवासी सैनिक सोसायटी दानव बाबा थाना गढ़ा बताये, सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर अनुज उर्फ बाबू कटियार एक ब्राउन छींटदार रंग के कैरी बैग के अंदर एक काले रंग की पालीथीन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिला इसी प्रकार अमित प्रधान काले रंग के पिठ्ठू बैग में काले रंग की पालीथीन के बैग में गांजा रखे मिला, कैरी बैग एवं पिट्ठू बैग में मिले गांजे की तौल करने पर कुल 7 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती लगभग डेढ लाख रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। प्रारम्भिक पूछताछ पर दोनों के द्वारा उक्त गांज उडिसा से लाना बताया जा रहा है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक कन्हैया चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक रत्नेश राय क्राईम ब्रांच के सहायक उपनिरीक्षक धंनजय ंिसह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम, वीरेन्द्र सिंह, सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts