32.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
धर्म

जबलपुर,श्रावण माह के द्वितीय सोमवार निकाली जाने वाली संस्कार कांवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने आज खमरिया मटामर स्थित कैलाश धाम मंदिर का किया भ्रमण

श्रावण माह के द्वितीय सोमवार निकाली जाने वाली संस्कार कांवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर जबलपुर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने आज खमरिया मटामर स्थित कैलाश धाम मंदिर का किया भ्रमण

मौके पर उपस्थिति अधिकारियों को बैरिकेटिंग, वैकल्पिक मार्ग आदि की व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

द्वितीय सावन सोमवार के अवसर पर संस्कार कांवड यात्रा दिनॉक 17-7-2023 को प्रातः 7 बजे मॉ नर्मदा तट ग्वारीघाट से निकाली जावेगी जो बादशाह हलवाई मंदिर, रामपुर चौक, छोटी लाईन फाटक चौराहा, शास्त्री ब्रिज, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक, बड़ा फुहारा, सराफा चौक, बेलबाग तिराहा, घमापुर चौक, कांचघर चौक, सतपुला ब्रिज, पनेहरा पैट्रोलपंप, गोकलपुर, रांझी, खमरिया बाजार होते हुये मटामर स्थित कैलाशधाम में समाप्त होगी।
संस्कार कांवड यात्रा को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 15-7-2023 को दोपहर 1 बजे कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा व्यवस्थाओं के सम्बंध मे खमरिया मटामर स्थित कैलाश धाम मंंिदर का भ्रमण करते हुये मौके पर उपस्थित अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा (भा.प्र.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, एस.डी.एम. श्री पी.के. सेन गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह , उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज परमार, तथा थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे , थाना प्रभारी पनागर श्री रीतेश पाण्डे, थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू, थाना प्रभारी यातायात घमापुर श्रीमति पल्लवी पाण्डे को वैकल्पिक मार्ग, आवश्यक वेरी कटिंग आदि व्यवस्थाओं के सम्बंध में निर्देशित किया गया।

Aditi News

Related posts