ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल,थाना हनुमानगंज पुलिस ने वाहन चोर किये गिरफ्तार,03 मो.सा. कीमती 1,50,000 रूपये का मशरूका बरामद,

भोपाल,थाना हनुमानगंज पुलिस ने वाहन चोर किये गिरफ्तार,03 मो.सा. कीमती 1,50,000 रूपये का मशरूका बरामद,आरोपी सूर्यभान कुशवाहा ने बागसेवनिया समेत थाना क्षेत्र मे की थी वाहन चोरी की वारदात

भोपाल शहर में सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए है।

उक्त अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री रामसनेही मिश्रा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हनुमानगंज श्री गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक महेन्द्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए नकबजनी के प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी कर मोबाईल व नगदी रूपये बरामद किये हैं।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 31/07/23 को मुखबिर सूचना की तस्दीक पर संदेही आरोपी सूर्यभान कुशवाहा पिता पुरूषोत्तम लाल उम्र 34 साल निवासी प्लैट न. 79 संतआशाराम नगर थाना बागसेवनिया भोपाल स्थाई पुरानी आईटीआई के सामने हरिजन छात्रावास के पास पडक्कानादन टोला थाना अमर पाटन जिला सतना से कब्जे मे मिली मो.सा. के संबंध मे हिमकत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी ने बागसेवनिया क्षेत्र से वाहन चोरी करना बताया संदेही आरोपी सूर्यभान कुशवाह से पुलिस टीम द्वारा सघनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने भोपाल शहर के थाना हनुमानगंज क्षेत्र मे अलग-2 स्थानो से वाहन चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपी सूर्यभान की निशादेही पर बागसेवनिया, हनुमानगंज क्षेत्र से चोरी गई 03 मो.सा. बरामद की गई है।

पुलिस कार्यवाही का विवरण– आरोपी सूर्यभान कुशवाहा से

01.मो.सा. स्पेलेन्डर क्रमांक एम.पी. 20 एम.आर. 1166 (थाना बागसेवनिया)

02. मो.सा. क्र. MP04AM3383 (थाना हनुमानगंज अप.क्र.546/23 धारा 379 भादवि.)

03.मो.सा. क्रमांक एम.पी. 04 एन.एफ. 7339 (थाना हनुमानगंज अप.क्र.521/23 धारा 379 भादवि.)

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

सूर्यभान कुशवाहा पिता पुरूषोत्तम लाल उम्र 34 साल निवासी प्लैट न. 79 संतआशाराम नगर थाना बागसेवनिया भोपाल स्थाई पुरानी आईटीआई के सामने हरिजन छात्रावास के पास पडक्कानादन टोला थाना अमर पाटन जिला सतना।

भूमिका- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर, उनि. अरविन्द जाट, सउनि.अजय यादव, प्र.आर. 2965 राजेन्द्र बामनिया प्र.आर.314 प्रवीण सिहं प्र.आर. 522 चन्द्र प्रताप सिहं आर. 2077 आकाश श्रीवास्तव, आर.1893 मुकेश गवन्डे,आर.3186 शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

 

Aditi News

Related posts