39.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

शिक्षक संदर्भ समूह ने गिजु भाई पुण्यतिथि पर किया शिक्षको को सम्मानित

शिक्षक संदर्भ समूह ने गिजु भाई पुण्यतिथि पर किया शिक्षको को सम्मानित

गाडरवारा। बीते शुक्रवार को स्थानीय नर्मदा कॉलोनी स्थित माँ विजयासन इंस्टीट्यूट में शिक्षक संदर्भ समूह की साईंखेड़ा इकाई द्वारा शिक्षाविद गिजु भाई की पुण्यतिथि के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि समाजसेवी मुकेश बसेडिया, अध्यक्ष बीएसी संदीप स्थापक एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सहायक शिक्षक विनोद कौरव, संदर्भ समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं साईंखेड़ा ब्लॉक समन्वयक मधुसूदन पटैल मंचासीन रहे। संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा शिक्षाविद गिजु भाई के चित्र का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया तदोपरांत अतिथियों एवं उपस्थित शिक्षको का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंटकर कर किया गया। संगोष्ठी में सहायक शिक्षक प्रकाशचंद नामदेव, माध्यमिक शिक्षक राजीव नाहर, श्रीमती कृष्णा चौहान, प्राथमिक शिक्षक दीपक गुप्ता, देवेंद्र ठाकुर एवं शीना ढिमोले को अतिथियों ने मैडल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश बसेडिया ने कहा कि शिक्षाविद गिजु भाई के विचारों को सभी शिक्षक आत्मसात करें । उन्होने बच्चों को खेल खेल में बेहतर नवाचारों के साथ शिक्षा प्रदान करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। उन्होंने क्षेत्र में शिक्षको के द्वारा किए जा रहे बेहतर कार्यो की प्रशंसा की। कार्यक्रम अध्यक्ष संदीप स्थापक ने कहा कि गिजु भाई के विचारों से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। सम्मान होने के बाद शिक्षको की कर्तव्य के प्रति जिम्मेदारी बढ़ जाती है। संगोष्ठी में सहायक शिक्षक विनोद कौरव ने अपने उदबोधन में शिक्षको को गिजु भाई से सीखने की जरूरत बताई। जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी ने संगोष्ठी में शिक्षक संदर्भ समूह के सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए समूह से जुड़ने की अपील की। संगोष्ठी में शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र पटैल, श्रीमती अंजुलता नेमा एवं प्रियंका अग्रवाल ने भी अपने विचार रखते हुए बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने की बात पर जोर दिया। संगोष्ठी का माध्यमिक शिक्षक पवन राजौरिया ने कुशल मंच संचालन करते हुए खूब तालियाँ बटोरीं। संगोष्ठी के अंत मे मधुसूदन पटैल ने आभार व्यक्त किया एवं अतिथियों ने उपस्थित शिक्षको एवं मां विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियों को पैन प्रदान किए। संगोष्ठी में शिक्षक रामेश्वर कहार, खूबचन्द कोरी, दुर्गा राय, कल्पना विश्वकर्मा, भागवती मेहरा, सुरेन्द्र सोलंकी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts