38.2 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सीएम हेल्पलाइन शिकायत बंद करवाने को लेकरऑडियो वायरल होने पर, तहसीलदार ने प्रेस वार्ता में महिला से मांगी माफी

सीएम हेल्पलाइन शिकायत बंद करवाने को लेकरऑडियो वायरल होने पर, तहसीलदार ने प्रेस वार्ता में महिला से मांगी माफी

KamarRana

रायसेन /देवरी__ सीएम हेल्पलाइन शिकायत बंद करवा ने को लेकर देवरी तहसील में पदस्थ तहसीलदार दिनेश कुमार बर्गरले द्वारा अभद्र भाषा, एवं धमकी का प्रयोग किया गया था।
जिसको लेकर समस्त रघुवंशी समाज ने भारतीय किसान यूनियन के साथ मिलकर कलेक्टर से शिकायत की, तथा देवरी में प्रदर्शन कर थाने में तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
महिला से वार्तालाप का ऑडियो वायरल भी हुआ था।

इसी को लेकर आज तहसील देवरी के मीटिंग हॉल में तहसीलदार दिनेश कुमार बरगले ने सभी पत्रकारों को बुलाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि हां मुझसे गलती हो गई है। मुझे इस तरह से बात नहीं करनी थी

इसके लिए मैं सभी से माफी चाहता हूं ,और साथ ही महिला जिनसे मेरी बात, शिकायत बंद करवाने को लेकर हुई है उनसे भी मैं माफी चाहता हूं।

तहसीलदार ने पत्रकारों को बताया कि सीएम हेल्पलाइन कटवाने के लिए मेरे ऊपर दबाव था वह शिकायत कटवाना जरूरी था साथ ही राजस्व विभाग में अनेकों कार्य तथा निर्वाचन कार्य को लेकर मेरे दिमाग में बहुत उलझने चल रही थी ।
इस कारण अगर मुझसे कोई आप शब्द निकल गया हो तो मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं।

हालाकी तहसीलदार ने माना कि वह ऑडियो मेरा ही है, और उन्होंने कहा कि इस ऑडियो से
और भी लोगों को दुख पहुंचा हो तो मैं उनसे भी माफी चाहता हूं।

Aditi News

Related posts