33.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य -: मोनू पटेल,जनसुनवाई में 182 आवेदन प्राप्त 41 का तुरंत निराकरण

नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य -: मोनू पटेल

जनसुनवाई में 182 आवेदन प्राप्त 41 का तुरंत निराकरण

गोटेगांव – स्थानीय नगर देवता श्री देव ठाकुर बाबा मंदिर के पास स्थिर एसआरजी कार्याल में अब प्रत्येक गुरुवार जनसुनवाई युवा नेता मोनू पटेल द्वारा की जा रही है इसी क्रम में विगत दिवस दिन गुरुवार को जनसुनवाई की गई जिसमे आम जनता की परेशानियों सुनी एवं उनके समाधान के हर संभव प्रयास किए जा गए ज्ञात होवे की बीजेपी के कद्दावर नेता केंद्र में राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की प्रेरणा एवं पूर्व राज्यमंत्री नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित इस जनसुनवाई में भाजपा युवानेता समाजसेवी गरीबों के हमदर्द एवं क्षेत्र के मशीहा मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल खुद मौजूद रहकर हर गरीब की समस्या का तुरंत निराकरण कर रहे है इसी क्रम में इस गुरुवार 182 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे 41 का तुरंत निराकरण किया गया है इस अनोखी जनसेवी पहल पर युवा नेता श्री पटेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि क्षेत्रवासियों नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना हमारी जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य है जो भी लंबित कार्य रहे हैं उन्हें तुरंत करवाने कार्यवाही कराई गई एवं जो भी हितग्राही योजनाओं से वंचित रहा है योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है

प्रत्येक गुरुवार को 5 घंटे होती है जनसुनवाई

बीते दिवस 1 दिसंबर को ठाकुर बाबा मंदिर के पास में स्थित एसआरजी कार्यालय में 5 घंटे तक जनसुनवाई चली। इस जनसुनवाई में पहुंचने वाले क्षेत्र के नागरिकों सहित दूसरे जिले के भी आमजन अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंच हैं जनसुनवाई में बीजेपी पार्टी के नेता, नगर के विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहकर हर समस्या का तुरंत समाधान करते है जनसुनवाई में ऐसे अनेकों मामले भिन्न-भिन्न विभागों से पहुंचे जिस पर कार्यवाही करते हुए युवा नेता पटेल ने तुरंत समाधान किए हैं।

*समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से की चर्चा*

एसआरजी कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई में जो भी समस्याएं बीजेपी युवा नेता मणिनागेंद्र सिंह मोनू पटेल के सामने आईं उन समस्याओं के निराकरण के लिए युवा नेता श्री पटेल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण किया। इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय जनता पहुंच रहे है । सभी की समस्याएं सुनने के बाद उन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास शुरू किए गए।

*सप्ताह मे प्रत्येक 1 दिन आयोजित की जार ही जनसुनवाई*

भाजपा युवा नेता जननायक मोनू पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआरजी कार्यालय में सप्ताह मे प्रत्येक गुरुवार जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है और यहां पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए बैठ कर आमजनों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं हनेको मामले बाद बिबाद से भी संबंधित भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीजेपी का ये प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

*इन समस्याओं का हुआ तुरंत निराकरण*

ज्ञात होवे कि आम नागरिक व हितग्राहियों जो बिजली बिल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मकांड मंडल मजदूरी कार्ड, पट्टा, राष्ट्रीय परिवार सहायता, राशन कार्ड, पेशन, आवास योजना से संबंधी शिकायतों के साथ-साथ तहसील कार्यालय मे राजस्व संबंधी मामले के अलावा जनपद पंचायत कार्यालय मे लंबित प्रकरणों से जूझ रहे आमनागरिक व हितग्राही शिकायत लेकर पहुंचे समस्याएं सुनते हुए समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया।

स्वयम् के व्यय पर दिया गैस चल्हा एंव सिलेंडर

एसआरजी कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में एक गरीब महिला गैस चूल्हा जलाने से वंचित थी जिसके यहां रसोई पकवान बनाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लकड़ी बीनकर रसोई पकाती थी वही महिला युवा नेता श्री पटेल की जनसुनवाई में पहुंची तभी उस महिला को सहयोग के रूप गैस चूल्हा एवं सिलेंडर प्रदान किया गया यह रसोई सामग्री पाकर तिजिया बाई निवासी ग्राम जमुनिया के चहरे पर मुसकान आ गई एवं उन्होने अपने शब्दो मे सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया

*इस मौके पर उपस्थित-*

जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश पटेल,पार्षद प्रतिनिधि दीपक सोनी,राजू राजपूत, राजेंद्र राय,अर्जुन मालगुजार, सचिन पाठक, विक्की तिवारी, पं.जितेन्द्र चौबे, मुकेश चौकसे, वीरेंद्र पटेल, शरद तिवारी,वीरू तिवारी, योगेन्द्र पटेल, संदीप विश्वकर्मा, राजेश राजपूत, बल्लू विश्वकर्मा,रिंकू झारिया, संदीप पटेल, नीलेश पटेल, विकास राजपूत,राजा ठाकुर ,परसोत्तम पटेल, अनुराग उपाध्याय, योगेश कहार,मयूर, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, योगेश कहार, सहित अनेक जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता हितग्राही आमनागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts