26.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, समाजसेवी मुकेश बसेडिया की पहल से राहगीरो को मिलेगा गुड़ चना व शीतल जल सात दिव्य संकल्पों के साथ परशुराम जन्मस्थली जानापाव संकल्प यात्रा हुई प्रारंभ 

समाजसेवी मुकेश बसेडिया की पहल से राहगीरो को मिलेगा गुड़ चना व शीतल जल

सात दिव्य संकल्पों के साथ परशुराम जन्मस्थली जानापाव संकल्प यात्रा हुई प्रारंभ

गाडरवारा : भीषण गर्मी हो या फिर हो बरसात या भरी ठंड ही क्यों ना हो गाडरवारा व आसपास के क्षेत्र में जब किसी असहाय और ज़रूरतमंद की मदद की जब बात आती है तो गाडरवारा के समाजसेवी मुकेश बसेडिया हमेशा वहां आपको खड़े मिल ही जाएंगे। अब गर्मी के मौसम में भला आपको गाडरवारा शहर में ठंडा पानी ना मिले ऐंसा मुकेश बसेडिया के रहते नही हो सकता। दरअसल बीते दिन वैशाख कृष्ण सतुवाई अमावस्या के शुभ अवसर पर गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा प्रति वर्षानुसार गुड़ चना के साथ प्याऊ शुभारंभ नर्मदा कालोनी में किया। सर्व प्रथम कन्याओ का पूजन कर वस्त्र, पठन लेखन सामाग्री प्रदान कर आशीर्वाद लिया। गुड़ चना युक्त प्याऊ का शुभारंभ गाडरवारा क्षेत्र की विधायक श्रीमति सुनीता पटैल के मुख्य आतिथ्य व वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी मिनेद्र डागा, गौरी शंकर खेमरिया, जिनेश जैन, राजेन्द्र राजौरिया, प्रफुल्ल दीक्षित  के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ । शहर के वरिष्ठ शास्त्रीजनो पं. नारायण प्रसाद दुबे, पं बालाराम शास्त्री, पं. ओमप्रकाश  दुबे, पं. सत्यनारायण शास्त्री, पं. श्री मनोज द्विवेदी, पं. रामकुमार शास्त्री,पं दूरबार, पं. भगवान प्रसाद चौबे, पं मोहित शास्त्री, पं यज्ञदत्त पचौरी, पं रोहित दुबे,   पं वीरेंद्र वैष्णव, पं पप्पू वैष्णव, ने उपस्थित होकर वैदिक मंत्रों से वरुण देवता का आवाहन किया । प्याऊ के शुभारंभ के साथ ही मुकेश बसेड़िया ने सर्व मंगल कामना हेतु भगवान परशुरामजी के जन्मस्थली जानापाव से तीन दिवसीय संकल्प यात्रा का सात दिव्य अलंकरण  के साथ अष्टधातु फरसे के साथ किया । यात्रा महाकाल मंदिर व खजराना गणेश मंदिर होती हुई जानापाव पहुँचेगी । कार्यक्रम में विधायक सुनीता पटेल, कुशलेन्द्र श्रीवास्तव, मिनेद्र डागा, जिनेश जैन, गौरी शंकर खेमरिया, राजेन्द्र राजोरिया आदि ने संबोधित कर यात्रा की शुभकामनाए प्रदान कर बसेड़िया के सेवा कार्यो की सराहना की तथा भगवान श्री परशुराम जी के फरसे का पूजन किया। इस अवसर पर मुकेश बसेड़िया ने बताया कि गुड़ चना युक्त जल सेवा वैशाख माह व जेठ माह में अनवरत चलती है। किसी एक व्यक्ति  ने भूख मिटाकर जल ग्रहण किया तो सेवा सफल व सार्थक होगी कार्यक्रम में पं अरुण तिवारी, पं. राजेन्द्र राजोरिया, सुभाष राय, पं पुष्पेंद्र तिवारी, पं. सुनील दुबे, पं. गोलू तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ पटेल, शिक्षक मधुसूदन पटेल,राजेन्द्र गुप्ता, सोमनाथ कौरव, पत्रकार अरविंद स्थापक, तरुण सेन, पवन कौरव, सुरेंद्र पटेल, प्रदीप कौरव, रजनीश कौरव, पं. संजय शुक्ला, पं धर्मेंद्र भार्गव, अमित नेमा, श्रेयांश कठल, भारत भूषण तिवारी, सुरेंद्र गोहल, प्रशांत दुबे प्रिंस बसेड़िया, तनुश्री बसेड़िया, कीर्ति विश्वकर्मा, आरती कहार, आरती ठाकुर, अनुज शर्मा, मुकुल पाराशर, रुद्रांश शर्मा, धीरज, विकाश पाराशर, रियांश पचोरी आदि गणमान्य नागरिकों के साथ माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही साथ ही सभी आगंतुकों को सतुआ प्रसादी का वितरण किया। मंच संचालक पं प्रफुल्ल दीक्षित तथा अंत में आभार पं बालाराम शास्त्री, व सत्यनारायण शर्मा ने किया।विदित हो कि विगत 8 वर्षों से गुड़ चना युक्त प्याऊ की जल सेवा अनवरत चल रही है। लोगों के दिलों में अपनी समाजसेवा की कार्यो से एक अलग पहचान और छाप छोड़ चुके बसेडिया इन दिनों किसी परिचय के मोहताज नही है बसेडिया ने अपने कामों से अनेकों ऊंचाइयों को छू भी लिया है जो उनके लिए किसी बड़ी सफलता से कम नही माना जा सकता।

Aditi News

Related posts