23.4 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुये 9 व्यक्तियों के लगभग 2 लाख 94 हजार रूपये कराये वापस।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर विगत माह में साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुये 9 व्यक्तियों के लगभग 2 लाख 94 हजार रूपये कराये वापस।

विगत माह में साइबर सेल में ऑनलाइन ठगी के शिकार हुये 9 व्यक्तियों द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि उनके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रूपये ठग लिये गये है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा साईबर सेल की विशेष टीम का गठन कर ठगी का शिकार हुये व्यक्तियों के रूपये वापस कराने हेतु निर्देशित किया गया था।

➡️ *ऑनलाइन ठगी के शिकार हुये 9 व्यक्तियों के लगभग 2 लाख 94 हजार रूपये कराये वापस :-* साईबर सेल की गठित की गयी टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर 9 शिकायतकर्ताओं के अलग-अलग बैंक खातों में कुल ठगी गयी राशि 294400/- रूपयें वापस कराने में सफलता प्राप्त हुयी।

➡️ *ठगी का शिकार हुये व्यक्यिं के रूपये वापस करने में इनकी रही सराहनीय भूमिका :-* ठगी का शिकार हुये 9 शिकायतकर्ताओं के रूपये वापस करने में साईबर सेल में पदस्थ उनि प्रिंसी साहू, महिला आरक्षक, कुमुद पाठक, आरक्षक हेमंत वाडिवा की मुख्य भूमिका रही है।

➡️ *पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार एवं नरसिंहपुर पुलिस की जिले वासियों से अपील :-* वर्तमान डिजीटल परिवेश में सायबर जालसाजों द्वारा नागरिकों को विभिन्न प्रकार से ठगा जा रहा है, जिसमें फेक क्रेडिट मैसेज भेजकर धोखाधडी की जा रही है। आपसे अपील की जाती है कि आपके मोबाईल में किसी भी प्रकार से रूपयें क्रेडिट होने का मैसेज प्राप्त होता है एवं उसके बाद आपके पास किसी भी प्रकार से किसी व्यक्ति द्वारा फोन कर रूपयें वापस करने की कहता है तो पहले यह सुनिश्चित कर ले कि उक्त क्रेडिट मैसेज बैंक से ही आया है एवं आपके खाते में उक्त बताये गये रूपये क्रेडिट हुये है। इसके बाद ही आप कोई प्रतिक्रिया करें। *‘‘सजग रहे, सतर्क रहे’*’ अपने आप को ठगी का शिकार होने से बचे । *‘‘नरसिंहपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर’’*

Aditi News

Related posts