नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर साईबर सेल को बड़ी सफलता, लगभग 23 लाख मूल्य के 100 गुम मोबाईल तलाशे, धारकों को सौपे गए उनके मोबाईल, धारकों के गुम मोबाईल प्राप्त होने पर उनके चेहरे पाए आयी खुशी।
➡️ उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत मोबाईल धारकों के मोबाईल गुम होनें के प्राप्त आवेदनों एवं सूचना पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अमित कुमार के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में साईबर सेल के अधिकारी एवं कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की जाकर गुम मोबाईलों के तलाश एवं पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था।
➡️ साईबर सेल की गठित टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों से गुम मोबाईलों की पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप लगभग 23 लाख कीमत के 100 गुम मोबाईल वरामद करनें में सफलता प्राप्त की गयी है। उक्त गुम मोबाईलों को विभिन्न स्थानों से वरामद किया गया है। उक्त मोबाईल की वरामदगी हेतु भी विशेष टीमों का गठन किया गया था। उक्त सभी वरामद 100 मोबाईलों को आज दिनांक 06.11.2023 को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर एसडीओपी नरसिंहपुर मोनिका तिवारी एवं रक्षित निरीक्षक लवली सोनी द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को सौपे गये है। मोबाईल धारको द्वारा उनके गुम मोबाईल वापस मिलनें पर उनके चेहरे खुशी से खिल गए एवं उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया जाकर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही की सराहना की गयी है।
➡️ गुम मोबाईल की पतासाजी में मुख्य भूमिका साईबर सेल में पदस्थ उप निरीक्षक प्रिंसी साहू, आरक्षक धारा सिंह, महिला आरक्षक कुमुद पाठक, महिला आरक्षक सुप्रिया गोहिया, आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी एवं आरक्षक नीरज डेहरिया की मुख्य भूमिका रही है।
➡️ पुलिस अधीक्षक द्वारा साईबर सेल, नरसिंहपुर के सभी उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करनें की घोषणा की है।