38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 4 गिरफ्तार 9 किलो 39 ग्राम गांजा, 329 पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये एवं 2 मोबाईल तथा नगद 1680 जप्त

‘‘अभियान शिकंजा’’ नशे के सौदागरों पर जबलपुर पुलिस का लगातार प्रहार जारी

अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 4 गिरफ्तार

9 किलो 39 ग्राम गांजा, 329 पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये एवं 2 मोबाईल तथा नगद 1680 जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री उदय भान बागरी, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना बरगी एवं ग्वारीघाट, हनुमानताल की टीम द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त 4 आरोपियेां को गिरफ्तर कर 9 किलो 39 ग्राम गांजा, 329 पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये एव 2 मोबाईल तथा नगद 1680 जप्त किये गये है।

 

थाना प्रभारी बरगी श्री मंगल सिंह धुर्वे ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के जिनकी उम्र लगभग 25-30 वर्ष है एक लड़का ग्रे कलर की शर्ट ब्लू कलर का जींस पैंट एवं दूसरा लड़का सफेद डिजाइन वाली हाफ शर्ट एवं नीला जींस पहने हैं जो अपने पास पिट्ठू बैग रखे हैं बैगों के अंदर काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा है, किसी ग्राहक को बेचने के इंतजार में ग्राम बरगी बाईपास हाईवे रोड रेस्ट एरिया में खड़े हैं यदि तत्काल दविश दी जाए तो पकड़ा जा सकता है सूचना पर एन डी पी एस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुऐ थाना एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान बरगी बाईपास हाईवे रोड रेस्ट एरिया में दबिश दी गई जहां मुखबीर के बताए हुलिए के दो लड़के पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनो ने नाम पता पूछने पर अपने नाम राज ठाकुर पिता राजू ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी रामपुर छापर थाना गोरखपुर वर्तमान पता मंडावा बस्ती रामपुर गोरखपुर तथा प्रियांशु उर्फ प्रिंस पिता पप्पू उर्फ सुनील सोनकर उम्र 27 वर्ष निवासी कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर वर्तमान पता मंाडवा रामपुर के रहने वाले बताएं जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर राज ठाकुर ं पेंट की जेब में इंफिनिक्स कंपनी का एंड्राइड मोबाइल एवं काले रंग के पिट्ठू बैग के अंदर पैकेटो में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जिसकी तौल करने पर 5 किलो 40 ग्राम होना पाया गया इसी प्रकार प्रियांशु और प्रिंस सोनकर पेट की जेब में वीवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल तथा ग्रे रंग के पिट्ठू बैग के अंदर पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिला , तौेल करने पर 3 किलो 740 ग्राम गंाजा होना पाया गया। दोनों आरोपियों से कुल 8 किलो 780 ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा 2 मोबाइल जप्त करते हुए आरोपी राज ठाकुर एवं प्रियांशु उर्फ प्रिंस सोनकर के विरुद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों से मादक पदार्थ जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक आरके मिश्रा, आरक्षक अभिषेक कौरव, विशाल ,सुखदेव अहाके, मिथलेश तथा क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रमोद पांडे, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र कंसाना, राममिलन, वीरेंद्र ,आरक्षक मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय, आशुतोष बघेल, तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक कृष्णा की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री नेहरू खण्डाते ने बताया कि दिनांक 26/9/23 को रात्रि में गणेश पंडाल चेकिंग दौरान बादशाह हलवाई मंदिर के पास गली नंबर 3 के पास गली नंबर 3 के अंदर से एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए हुए आता दिखा जो पुलिस को देखकर अचानक पीछे मुड़कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद उर्फ बिन्नू झरिया उम्र 28 वर्ष निवासी गली नंबर 3 बादशाह हलवाई मंदिर के पास ग्वारीघाट का रहने वाला बताया जिसके हाथ में रखे कपड़े के थैले की तलाशी लेने पर गांजा होना पाया गया एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त गांजा की तौल करने पर 259 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसे जप्त करते हुए हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक ब्रह्मप्रकाश, ओम नारायण की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री एम.डी. नागौतिया ने बतया कि दिनंाक 26-9-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बड़ा मदार छल्ला पहाड़ी पत्थरों के बीच देशी शराब बेचने हेतु छिपाकर रखे हुये है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा आरिफ उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ा मदार छल्ला हनुमानताल बताया जिसके लोवर के दोनों जेबों की तलाशी लेने पर 2-2 पाव शराब एवं नगद 1680 रूपये तथा पत्थरों के बीच में 7 खाकी रंग के कार्टून में कुल 325 पाव देशी शराब रखे मिले, आरोपी राजा आरिफ अंसारी के कब्जे से कुल 329 पाव देशी शराब एवं नगद 1680 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक दुर्गेश मरावी, आरक्षक जयकिशोर सिंह, मुनीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts