28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, माहेश्वरी महिला मंडल की प्रादेशिक बैठक सम्पन्न

माहेश्वरी महिला मंडल की प्रादेशिक बैठक सम्पन्न

गाडरवारा । गत दिवस पूर्वी मध्य प्रदेश प्रादेशिक महिला संगठन की बैठक शुभसंचारण इटारसी में आयोजित की गई जिसमें सभी संबंधित जिलों के लगभग एक सौ महिला प्रतिनिधि. पदाधिकारियों ने शामिल होकर. संगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तो वही दुसरी ओर पूरे वर्ष में प्रादेशिक निर्देशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतियोगियो को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया । जिला स्तरीय ऑनलाइन रिपोर्ट प्रस्तुति प्रतियोगिता में गाडरवारा ने नर्मदा संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, नरसिंहपुर जिले से रिपोर्ट प्रस्तुति श्रीमती सुधा पलोड़ द्वारा व वीडियो बनाने में श्रीमती मधु मालानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हें प्रदेश द्वारा पुरस्कृत किया गया । इसके साथ ही अखिल भारतीय महिला संगठन द्वारा हनुमान प्राकट्य उत्सव पर आयोजित सामूहिक सुंदरकांड पाठ प्रतियोगिता मैं गाडरवारा महिला मंडल को प्रथम पुरस्कार, महेश नवमी पर्व पर आयोजित शिव स्तुति गायन में महिला मंडल पूर्वी मध्य प्रदेश काव्या काबरा ने प्रथम स्थान व बालक बालिका वर्ग में नमन पलोड ने नर्मदा संभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वही दूसरी ओर शिवमय राम नाटिका में भी गाडरवारा माहेश्वरी महिला मंडल की बहिनों ने उत्कृष्ट प्रेरणादायी प्रर्दशन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया इस नाटिका में श्रीमती सारिका मालपानी, अरुणा काबरा, प्रीति राठी, उमा पलोड़, सुनीता पलोड, प्रीति मालपानी, सरिता मोहता, द्वारा बखूबी अभिनय किया गया । महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्या अनुराधा काबरा, लक्ष्मी काबरा, गीतिका काबरा, सुधा पलोड़ का विशेष सहयोग, मार्गदर्शन. रहा ।सभी उपरोक्त विजेता प्रतिभागियों को प्रदेश द्वारा परम्परागत रूप से पुरस्कृत किया गया।प्रदेश इकाई ने स्थानीय महिला मंडल की गतिविधियों. की सराहना की ।

Aditi News

Related posts