35.1 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन शुरू

गाडरवारा। गत दिवस माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का शुभारंभ 12 वी अंग्रेजी के प्रश्नपत्र से हो गया। जिले में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के नेतृत्व में शुरू हुई 12 वी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर संचालित हुई । परीक्षा शुरू होने से पूर्व छात्र छात्राओं का तापमान नापा गया , उन्हें मास्क दिये गए एवं पर्यवेक्षकों ने जरूरी परीक्षा से जुड़े निर्देश दिए। विदित हो की परीक्षाओं में ड्यूटी करने के लिए पर्यवेक्ष परीक्षा शुरू होने के 1 घण्टे पूर्व ही केंद्रों पर उपस्थित हो गए थे। बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत नगर गाडरवारा के बीटीआई स्कूल में कुल 317 में से 315, कन्या नवीन स्कूल मे 308 मे से 307, कन्या शाला में 173 में से सभी 173 एवं आदर्श स्कूल में 335 में से 333 छात्र छात्राएँ 12 वी की परीक्षा में शामिल हुए ।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में ग्राम आमगांव छोटा , नांदनेर, बनवारी, तूमड़ा, पलोहाबड़ा,बम्होरी कला एवं साईखेड़ा तथा चीचली ब्लॉक अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय चीचली, सुखाखेरी, कठौतिया, बारहाबड़ा, सालीचौका ,रायपुर,कल्याणपुर हित चांवरपाठा ब्लॉक अंतर्गत कौंडिया, बोहानी में भी परीक्षा केंद्रों पर भी शांतिपुर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा का शहर के परीक्षा केंद्रों पर बीईओ प्रतापनारायण की अगुवाई में उड़नदस्ता दल ने निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की व्यवस्थाएं देखकर जरूरी निर्देश दिए। आज 18 फरवरी से 10 वी की परीक्षाएं शुरू होंगी।

Aditi News

Related posts