28.1 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, 24 घंटे के अंदर एक और नशे के कारोबार में लिप्त आरोपी पकड़ा गया क्राइम ब्रांच एवं थाना बेलबाग पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 345 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

“ऑपरेशन शिकंजा’’ नशे के सौदागरों पर लगातार प्रहार जारी

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश

24 घंटे के अंदर एक और नशे के कारोबार में लिप्त आरोपी पकड़ा गया

क्राइम ब्रांच एवं थाना बेलबाग पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, 345 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बेलबाग की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 345 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।

 

थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि दिनांक 22-07-2023 की शाम क्राईम ब्रांच केा मुखबिर द्वारा सूचना मिली की प्रेमसागर शिव शक्ति मंदिर के पास एक काले रंग की एक्सिस स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 5550 मे दो लड़के नशीले इंजेक्शन रखे हुये किसी ग्राहक को बेचने के इंतजार में खड़े है, सूचना थाना एवं क्राईम बं्राच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान में दबिश दी जहंा दो लड़के मुखबिर के बताये अनुसार काले रंग की एक्सिस मे बैठे हुये दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे ,घेराबंदी कर एक लड़के को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम रीतेश पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी रानीताल मरघटाई थाना लार्डगंज बताते हुये भागने वाले लड़के का नाम रवि तिवारी निवासी मरघटाई करिया पाथर काली मंदिर के पास घमापुर बताया, उक्त काले रंग की एक्सिस स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 5550 की डिक्की खोलकर चेक करने पर डिक्की में एक सफेद रंग की कैरी बैग के अंदर फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन आईपी पेकाविल 10 एमएल वाले 145 नग एवं बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन 02 एमएल के 200 नग इंजेक्शन रखे मिले, उक्त इंजेक्शन के संबंध में रीतेश चौधरी ने पूछताछ करने पर बताया कि वह एवं उसका दोस्त रवि तिवारी दोनो नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करते हैं नशीले इंजेक्शन रवि तिवारी कहीं से खरीद कर लाता है, जिसकी जानकारी उसे नही है , रवि तिवारी के साथ 200 रूपये जोड़ी के हिसाब से नशीले इंजेक्शन बेचना जिसके ऐवज मेे रवि तिवारी द्वारा 400 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देना बताया। आरोपी के कब्जे से उक्त नशीले इंजेक्शन एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 5550 सहित जप्त कर आरोपियेां के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल एक्ट तथा 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी रवि तिवारी की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है कि दिनॉक 21-7-23 को थाना रांझी में नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 164 नग नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* नशीले इंजैक्शन के साथ आरोपी को रंगे पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राकेश बागरी, प्रधान आरक्षक मन्नू सिंह, आरक्षक 1336 अनुराग सिंह तथा क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, प्रभात सिंह , अमित श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts