32.1 C
Bhopal
May 11, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना गोटेगांव एवं ठेमी अंतर्गत 3 आरोपियों से 300 देशी मसाला शराब, 250 पाव देशी प्लेन शराब, 48 पाव अंग्रेजी गोवा बिस्की एवं एक मोटरसाईकिल जप्त

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे “आपरेशन प्रहार” के तहत अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही

थाना गोटेगांव एवं ठेमी अंतर्गत 3 आरोपियों से 300 देशी मसाला शराब, 250 पाव देशी प्लेन शराब, 48 पाव अंग्रेजी गोवा बिस्की एवं एक मोटरसाईकिल जप्त।

उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है।

*थाना गोटेगांव पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी से 300 देशी मसाला शराब एवं एक मोटरसाईकिल जप्त :-* अवैध शराब के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत जिले में अवैध कारोबार में संलिप्त की लगातार धरपकड़ की जा रही है। अभियान के तहत थाना गोटेगांव पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना हुयी कि ग्राम श्रीनगर से वगासपुर की ओर दो व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आने वाले है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्त में लेने हेतु नाकाबंदी लगाई जाकर आरोपियों को गिरफ्त में लेने हेतु योजना बनाई गयी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक एक प्लेटीना मोटरसाईकिल आते हुयी दिखायी दी जिसे रोकने का प्रयास किया किंतु वाहन चालक ने वाहन को तेजी से निकालने का प्रयास किया पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन का पीछा कर हिकमत अमली से नाकाबंदी व घेराबंदी कर रोका गया। आरोपियों से पूछताछ पर अपना नाम संदीप राजपूत पिता जानी राजपूत उम्र 32 साल, निवासी ग्राम तरवारा एवं ब्रजेश पटैल पिता सुरेश पटैल उम्र 40 साल निवासी ग्राम तरवारा बताया गया। तलाशी लेने पर उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से दो सफेद रंग के में कुल 300 पाव देशी मसाला शराब जप्त की गयी। उक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 798/23 घारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। आरोपियों से शराब स्रोत के बारे में जानकारी लेकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*थाना ठेमी पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर 250 पाव देशी प्लेन एवं 48 पाव अग्रेजी गोवा बिस्की की गयी जप्त :-* अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना ठेमी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी हीरालाल उर्फ रम्मू पिता सरदार सिलावट उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम नयागांव के कब्जे से 250 पाव देशी प्लेन एवं 48 पाव अंग्रेजी गोवा बिस्की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 468/23 घारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

Aditi News

Related posts