28.1 C
Bhopal
May 10, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, शिक्षको का समावेशी शिक्षा संबंधी प्रशस्त एप प्रशिक्षण आयोजित 

शिक्षको का समावेशी शिक्षा संबंधी प्रशस्त एप प्रशिक्षण आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली विकासखंड के सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन हेतु तैयार किए गए प्रशस्त मोबाइल एप के लिए प्रधानपाठको एवम शिक्षको का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीआरसी डी के पटैल ने कहा कि शाला मे अध्ययनरत दिव्यांग बच्चे भी विद्यालय की एक महत्वपूर्ण कड़ी होते है। स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई भी अन्य बच्चों की भांति हो एवं उन्हें शासन की संचालित प्रत्येक योजनाओं का लाभ मिले। ऐसे दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन हेतु प्रशस्त एप्प तैयार किया गया है जिसके माध्यम से शिक्षक अपनी शाला के दिव्यांग बच्चों का चिन्हाकन कर सकेंगे।। मास्टर ट्रेनर बीएसी अरुण दुबे, अजय नामदेव एवं श्रवण ठाकुर ने उपस्थित शिक्षको को 21 प्रकार की दिव्यांगता को विस्तारपूर्वक बताते हुए दिव्यांग छात्र छात्राओं को मिलने वाले लाभ एवं प्रशस्त एप में रजिस्ट्रेशन व उस पर कार्य करने की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण में राज्य शिक्षक उपलब्धि सर्वेक्षण के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सत्यम ताम्रकार, सीएसी अनूप पालीवाल, संजय सोनी, प्रमोद साहू, एमआईएस कोआर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव एवं सभी शालाओं के प्रधानपाठक/शिक्षक उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण जिला परियोजना समन्वयक आर पी चतुर्वेदी के निर्देशन एवं एपीसी आईईडी अंजू शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

Aditi News

Related posts